PGI चंडीगढ़ के 16 वैक्सीन ट्रायल वॉलनटिअर्स पहली बार अवॉर्ड से सम्मानित

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Feb, 2021 10:51 AM

pgi chandigarh s 16 vaccine trial volunteers award for the first time

मनदीप कौर सैनी, सुमेश कुमार , नरेंद्र कुमार यादव , अनिल सोनी, नरेंद्र नाथ , अंकिता जोशी , राकेश कुमार पूनिया, कमलेश सैनी , सुरेश कुमार, रूपकिशोर ,मांगे राम , मनदीप ढिलों, कमल सैनी, हेमेंद्र कुमार को मिला अवॉर्ड...

चंडीगड़ (चन्द्र शेखर धरणी) : मनदीप कौर सैनी, सुमेश कुमार , नरेंद्र कुमार यादव , अनिल सोनी, नरेंद्र नाथ , अंकिता जोशी , राकेश कुमार पूनिया, कमलेश सैनी , सुरेश कुमार, रूपकिशोर ,मांगे राम , मनदीप ढिलों, कमल सैनी, हेमेंद्र कुमार को मिला अवॉर्ड। कोरोना से बचने का एकमात्र भरोसेमंद उपाय है वैक्सीन और वैक्सीन को सम्भव बनाया गया है  वैज्ञानिक,डॉक्टर के साथ साथ वैक्सीन वालंटियर्स द्वारा। जहां एक ओर एम्स में वालंटियर्स सामने नहीं आ रहे थे, वहीं पीजीआई चंडीगढ़ में लगभग 150 वालंटियर्स स्वेच्छा से सामने आए।

एनए कल्चरल सोसायटी द्वारा उनमें से 16 वालंटियर्स को अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें शहर के जाने माने ट्रैफिक मार्शल राकेश कुमार शर्मा भी शामिल थे। एनजीओ की फाउंडर निखार आनंद ने इनके साहसिक कदम की भरकस सराहना की जिसमें खासकर राकेश शामिल हैं। राकेश की उम्र 63 वर्ष होने के बावजूद उन्होंने ट्रायल के लिए समर्पण कर समाज को कोरोना से बिना डरे उसे हराने का सन्देश दिया जिसके लिए उनकी प्रशंसा की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!