संत गुरु रविदास ने समाज को दिया समानता, मानवता व सद्भावना का संदेश : कृष्णपाल गुर्जर

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jun, 2025 06:31 PM

palwal minister krishanpal gurjar in saint shiromani guru ravidas jayanti

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के विचार और उनका मार्गदर्शन आज भी हमारे लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।

पलवल (दिनेश कुमार) : केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के विचार और उनका मार्गदर्शन आज भी हमारे लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। सदियों पूर्व उन्होंने समाज को समानता, मानवता, सद्भावना और करूणा का जो संदेश दिया, वह हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। यह बात केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को जिला के गांव करीमपुर में संत गुरु रविदास कल्याण समिति की ओर से आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती एवं भंडारा कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक हरेंद्र सिंह और पूर्व विधायक दीपक मंगला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पगड़ी और फूल माला से गरमजोशी के साथ स्वागत किया। मंत्री ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और आशीर्वाद लिया।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संदेश में कहा कि गुरु रविदास जी 15वीं सदी के महान समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि एवं आध्यात्मिक विभूति थे। वे आध्यात्मिकता, प्रबोधन और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए जाने जाते हैं। गुरु रविदास जी का यह संदेश कि "मन चंगा तो कठौती में गंगा" आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है, अर्थात केवल बाहरी आचरण से नहीं, बल्कि अंतर्मन की शुद्धता से व्यक्ति पवित्र होता है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का जो संदेश दिया, उसने समाज को नई दिशा दी। वे सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अग्रणी थे और उनका जीवन सदाचार, सादगी और कर्मयोग का आदर्श प्रस्तुत करता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करें।

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने संत रविदास भवन के निर्माण के लिए समिति को 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार संत महात्माओं के विचारों को अपनाते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीबों और जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर पर होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने गुरु रविदास जी की महिमा का वर्णन करते हुए उनका वंदन किया और सभी से उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 2014 से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक दीपक मंगला, हरेंद्र पाल राणा, संत गुरु रविदास कल्याण समिति के पदाधिकारी, आसपास के गांवों के पंच, सरपंच और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!