Edited By Manisha rana, Updated: 01 Sep, 2024 09:57 AM
उपमंडल के गांव बिज्जुवाली, मसीतां व गोविंदगढ़ में जजपा से घोषित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला द्वारा एक संस्था के नाम पर हाल ही में स्थापित करवाई गई ई-लाइब्रेरियों को लेकर राजनीतिक बवाल हो गया है।
डबवाली : उपमंडल के गांव बिज्जुवाली, मसीतां व गोविंदगढ़ में जजपा से घोषित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला द्वारा एक संस्था के नाम पर हाल ही में स्थापित करवाई गई ई-लाइब्रेरियों को लेकर राजनीतिक बवाल हो गया है। शिकायत मिलने पर चुनाव अधिकारी ने जांच करवाई और अब इस संबंध में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दिग्विजय सिंह चौटाला को नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि ग्राम बिज्जुवाली में 24 अगस्त को बिना पंचायत या खंड विकास अधिकारी की अनुमति के दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। लाइब्रेरी में अनेक प्रकार का सामान लगाया गया।
इस संबंध में जांच अधिकारी की रिपोर्ट के बाद दिग्विजय सिंह चौटाला को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी कर 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा गांव मसीतां व गोविंदगढ़ मे भी ई लाइब्रेरी बनाई गई व इसके बाहर बड़े-बड़े बोर्ड लगाए गए। इन बोर्ड को लेकर भी नोटिस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
दरअसल मसीतां में बोर्ड लगाने को लेकर कांग्रेस नेता विनोद बंसल ने इसकी शिकायत अधिकारियों को कर दी। इसके बाद अधिकारियों ने वहां लगा बोर्ड उतरवा दिया, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने यह बोर्ड दोबारा लगा दिया। अब प्रशासन ने यह बोर्ड फिर उतार दिया है और इसको लेकर नोटिस भी जारी किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)