मनोहर लाल के हस्तक्षेप के बाद डॉक्टर अरविंद शर्मा के पक्ष में ओपन चलने लगे है मनीष ग्रोवर

Edited By Isha, Updated: 07 Apr, 2024 07:02 PM

manish grover has started openly supporting dr arvind sharma

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर जो पिछले कुछ सालों से सांसद अरविन्द शर्मा से शब्द वाण के चलते खफा नजर आ रहे थे,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किये गए हस्तक्षेप के बाद वह भी रोहतक से भजपा उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में

चंडीगढ़  (चन्द्र शेखर धरणी):  पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर जो पिछले कुछ सालों से सांसद अरविन्द शर्मा से शब्द वाण के चलते खफा नजर आ रहे थे,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किये गए हस्तक्षेप के बाद वह भी रोहतक से भजपा उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में ओपन चलने लगे है।गोपाल कांडा द्वारा प्रचार की बात कहने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि गोपाल कांडा सरकार को समर्थन कर रहे हैं, लेकिन वे सरकार में नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस का तो नेतृत्व ही भ्रष्टाचारी है और अब कांग्रेस में हार के डर से कोई भी नेता चुनावी मैदान में उतरने को तैयार नहीं है। पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ रविवार  पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे।पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा की लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और पार्टी ने चुनावी अभियान भी चलाया हुआ है। लोकसभा और विधानसभा स्तर पर चुनाव कार्यालय खोले जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यकर्ताओं से लेकर पन्ना प्रमुखों तक की बैठकें भी संपन्न हो चुकी है। प्रदेश में चल रही जनसभाओं पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि 40 जनसभाओं की तिथियां तय हो चुकी है और बाकी बची विधानसभाओं की तिथियां भी जल्द ही तय हो जाएंगी।  उन्होंने कहा कि 12 या 13 अप्रैल तक जनसभाएं अभी और होंगी। उन्होंने कहा कि फसली सीजन के कारण 10 दिनों तक जनसभाओं को रोका जाएगा।  25 अप्रैल के बाद जनसभाओं का दौर फिर से शुरू हो होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन होने तक सभी विधानसभाओं में जनसभाओं का कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा।

मनोहर लाल ने कहा कि 6 मई से पहले भाजपा के सभी प्रत्याशियों का नामांकन का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दस के दस प्रत्याशी तैयारियों के साथ चुनावी मैदान में डंटे हुए हैं। पत्रकार के एक सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस चुनावी प्रचार में पिछड़ गई है और भाजपा को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा 10 की 10 लोकसभाओं में कमल खिलाएगी।

कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में देरी होने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में जूतमपजार के कारण प्रत्याशियों की घोषणा में देरी हो रही है। भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा होने से विरोधी खेमों के नेताओं में इतनी घबराहट है कि कांग्रेस किसी के गले में माला डालना भी चाहे तो कोई नेता स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, इसलिए हम तो चाहेंगे कि कांग्रेस के उम्मीदवार भी जल्द तय होने चाहिए ताकि हमें भी पता लगे कि दूसरे पाले के किस खिलाड़ी से हमारा मुकाबला है।

दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में आ रहे हैं इस सवाल का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि अभी और भी नेता भाजपा में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिनको यह लगता है कि कांग्रेस में कुछ है ही नहीं तो भाजपा में आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं को पता है कि भाजपा में चुनाव लड़ने का स्कोप भी नहीं है तो भी वे इसलिए आ रहे हैं कि कांग्रेस के अंदर लड़ने से अच्छा है कि भाजपा में आकर जनसेवा का कार्य करें।
मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव के अंदर बूथ स्तर तक काम करना हमारे सिस्टम का अंग है।

भाजपा 10 की 10 सीटें बड़े मार्जिन से जीतेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार तीसरी बार बनेगी। भाजपा का लक्ष्य 370 और एनडीए 400 पार के लिए भाजपा का हरेक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहा है। कांग्रेस के मैनीफेस्टों के बारे में बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी मैनीफेस्टों का महत्व तब होता है जब उस पार्टी का उम्मीदवार मैदान में हो। कांग्रेस का मैनीफेस्टों कागजी कार्रवाई है। कांग्रेस की चुनाव के लिए अभी कोई तैयारी नहीं है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!