Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Apr, 2025 03:50 PM

अंजान व्यक्ति की बातों में आकर एक व्यक्ति न केवल अपना मोबाइल, ATM गवां बैठा बल्कि बैंक खाता भी खाली करवा बैठा। उस पर रिश्तेदारों से लिए हुए रुपयों की उधारी चढ़ी सो अलग। अपने साथ हुई ठगी का जब युवक को अहसास हुआ तो वह सेक्टर-29 थाना पुलिस से मदद लेने...
गुड़गांव, (ब्यूरो): अंजान व्यक्ति की बातों में आकर एक व्यक्ति न केवल अपना मोबाइल, ATM गवां बैठा बल्कि बैंक खाता भी खाली करवा बैठा। उस पर रिश्तेदारों से लिए हुए रुपयों की उधारी चढ़ी सो अलग। अपने साथ हुई ठगी का जब युवक को अहसास हुआ तो वह सेक्टर-29 थाना पुलिस से मदद लेने पहुंच गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के रहने वाले मोहित ने बताया कि वह 30 मार्च को पानीपन से गुउ़गांव आया। यहां इफ्को मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही दो युवक मिल गए। एक व्यक्ति ने उससे बिहार जाने की ट्रेन के बारे में पूछा जिस पर वह उससे बात करने के लिए रुक गया। ट्रेन के बारे में पूछने वाले ने बताया कि वह सोनीपत में एक व्यक्ति के यहां काम करता था और उसके मालिक ने उसे एक साल की सेलरी नहीं दी। सेलरी मांगने पर उसे बेरहमी से पीटा। इसलिए वह अपने मालिक के ढाई लाख रुपए चोरी करके भाग आया। यह रुपए उसने बिहार में एक व्यक्ति के खाते में भेजने की बात कही।
व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर कहा कि इसमें से कुछ रुपए तुम अकाउंट में भेज दो और ढाई लाख रुपए तुम रख लो। लालच में आकर उसने अपनी बुआ, बहन से खाते में करीब 27 हजार रुपए डलवा लिए और उन युवकों के साथ एटीएम में अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए चला गया। इस दौरान दोनों युवकों ने उसका एटीएम पिन देख लिया। बैलेंस जांचने के बाद जब वह एटीएम से बाहर आए तो एक व्यक्ति ने उससे मोबाइल ले लिया और कहा कि वह अपने परिजनों को फोन करके बता रहा है कि रुपए वह भेज रहा है। वह फोन पर बात करते हुए दूसरी तरफ चला गया जबकि दूसरा व्यक्ति मोहित के साथ ही रहा। उसने मोहित से कहा कि दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में कोई रुपए ट्रांसफर नहीं करने। इसे किसी तरह से ट्रेन में बैठा कर भेज देते हैं और यह ढाई लाख रुपए हम दोनों आपस में बांट लेते हैं।
बातों ही बातों में युवक ने मोहित से उसका एटीएम कार्ड भी ले लिया। इस पर मोहित भी लालच में आ गया। कुछ दूर चलने के बाद मोहित के साथ चल रहे युवक ने कहा कि उसने ढाई लाख रुपए और एटीएम कार्ड माेहित के बैग में रख दिया है। बात करते हुए उसने अचानक ही रुपए ट्रांसफर करने के लिए मना कर दिया और मौके से भाग गया। इसके बाद जब मोहित ने अपना बैग चेक किया तो उसमें न तो रुपए थे और न ही मोबाइल और एटीएम कार्ड। इसके बाद उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और इसकी सूचना उसने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।