नफे सिंह राठी के खिलाफ Look Out नोटिस जारी, देश से बाहर नहीं जा पाएंगे इनेलो प्रदेशाध्यक्ष

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 18 Jan, 2023 04:41 PM

look out notice issued against nafe singh rathi

राठी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका के लिए एक अर्जी भी लगा रखी है। वहीं मृतक के परिजनों ने भी पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 23 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था।

बहादुरगढ़(प्रवीण) : पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों से घिरे इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई राठी द्वारा देश छोड़कर भागने की अटकलों के बीच की गई है। बता दें कि राठी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका के लिए एक अर्जी भी लगा रखी है। वहीं मृतक के परिजनों ने भी पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 23 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था।

 

राठी समेत कई के खिलाफ मामला हुआ था दर्ज

 

एएसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा विवादों से जुड़ी जमीन का राजस्व रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया जा रहा है। बता दें कि मृतक जगदीश नंबरदार के बेटे गौरव की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, महेन्द्र राठी, एसआई अश्विनी, अजय दलाल उर्फ सोनू, श्याम पटवारी और राजू बंगाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं नफे सिंह राठी ने इस मामले में उनके ऊपर लग रहे आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया था।

 

आत्महत्या से पहले जगदीश नंबरदार ने एक ऑडियो की थी जारी


गौरतलब है कि जगदीश नंबरदार ने 11 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले 26 दिसंबर को जगदीश नम्बरदार ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो डाला था। बाद में यह ऑडियो काफी वायरल भी हुआ। ऑडियो में जगदीश नम्बरदार ने पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, उनके भांजे सोनू समेत कई लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उस ऑडियों के बाद सोनू ने पुलिस में ऑडियो के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन उस शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कपूर राठी का कहना है पुलिस ने उस शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में उस वक्त एसआईटी का गठन क्यों नहीं किया गया।

 

नफे सिंह राठी के गांव का रहने वाला था मृतक जगदीश


बता दें कि नफे सिंह राठी और जगदीश नंबरदार बहादुरगढ़ के जटवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। गांव के नाते में नफे सिंह राठी, जगदीश नम्बरदार के दादा लगते थे। बताया जा रहा है कि 2019 में गांव में जमीन से जुड़ा एक विवाद हो गया था, जिसमें पंचायती समझौता कराने में नफे सिंह ने योगदान दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में नफे सिंह के घर और ऑफिस पर लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हे नफे सिंह को अब तक कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। नफे सिंह राठी के बेटे और भतीजे का कहना है कि अगर पुलिस उनके साथ इंसाफ नहीं करेगी तो उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!