Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jul, 2025 04:41 PM

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने पलवल में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है
पलवल (दिनेश कुमार) : पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने पलवल में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है और मंत्री व विधायक केवल लूट में लगे हुए हैं उन्हें जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि पलवल में आज केवल लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है। पूरा प्रशासन पैसे का मोहताज बना हुआ है। कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी दफ्तर में जाता है वहां काम करने के लिए खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है। इस दौरान उन्होंने अवैध कॉलोनियों और डीटीपी डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी नोटिस के तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम देकर लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। जिन अवैध कॉलोनियों में बीजेपी के नेताओं को हिस्सा मिल जाता है, उन्हें रेगुलर किया जा रहा है।
भाजपा के मंत्री अपनी गरीबी मिटाना चाहते हैं- दलाल
दलाल ने कहा, बीजेपी नेताओं द्वारा अवैध कॉलोनी काटकर शहर के स्वरूप को खराब किया जा रहा है। डीटीपी द्वारा केवल वहां तोड़फोड़ की जा रही है, जहां बीजेपी के नेताओं का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज आज पूरा पलवल जिला सरकारी उत्पीड़न का शिकार हैं। उनके विधायक और मंत्री नाजायज धंधों में लगे हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर अवैध खनन को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि रोजाना करोड़ों रुपए का खेल यमुना रेत में हो रहा है। करण दलाल ने कहा कि भाजपा के गरीब और कंगाल परिवारों से चुने हुए मंत्री और विधायक अपनी गरीबी मिटाने के लिए कानून को ताक पर रखकर पलवल के भविष्य को खराब कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)