Edited By Saurabh Pal, Updated: 15 Aug, 2024 08:15 PM
जिले के बिलाशपुर में बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दौरा किया। बता दें कि पहाड़ों में अधिक बारिश होने के कारण सोम नदी उफान पर है। जिसके कारण यमुनानगर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं...
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): जिले के बिलाशपुर में बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दौरा किया। बता दें कि पहाड़ों में अधिक बारिश होने के कारण सोम नदी उफान पर है। जिसके कारण यमुनानगर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने आज कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर मोटरसाइकिल से सोमनदी के तटबंध का मुआयना करने पहुंच गए।
इस दौरान गुर्जर ने गांव खानू वाला, चिंतपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से कृषि मंत्री ने बातचीत की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ से हुए किसानों के नुकसान का सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी।उन्होंने हमारी सरकार संकट के समय किसानों के साथ खड़ी है। बाढ़ से खराब हुई फसल की गिरदावरी कर रिपोर्ट भेज दी गई है।
कृषि मंत्री गुर्जर ने कहा कि चार दिन पहले सोम नदी में पानी आया था, जिसके चलते काफी नुकसान हुआ है। नुकसान को लेकर रिपोर्ट तैयार करवाई गई, जो सरकार को भेजी गई है। लेकिन अभी और भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट तैयार कर के भरपाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)