जेजेपी चलाएगी सदस्यता अभियान, नियुक्त किए गए प्रभारी

Edited By Vivek Rai, Updated: 04 Mar, 2022 08:30 PM

jjp will run membership drive appointed in charge

जननायक जनता पार्टी मार्च माह में अपना प्रदेश स्तरीय सामान्य सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को सभी जिलों व हलकों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। पार्टी के ये सभी वरिष्ठ नेता फील्ड में...

चंडीगढ़(धरणी) : जननायक जनता पार्टी मार्च माह में अपना प्रदेश स्तरीय सामान्य सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को सभी जिलों व हलकों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। पार्टी के ये सभी वरिष्ठ नेता फील्ड में उतरकर सदस्यता अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे और जिला-हलका स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार भिवानी जिले में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, हिसार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कैथल में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह तथा चेयरमैन एवं विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, रोहतक में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, पानीपत में राज्य मंत्री अनूप धानक, पंचकुला में चेयरमैन एवं जेजेपी विधायक रामकरण काला और सुरजीत सौंढा बतौर जिला प्रभारी सदस्यता अभियान कार्यक्रम संभालेंगे।

जींद जिले में डॉ. केसी बांगड़ एवं विधायक जोगीराम सिहाग, यमुनानगर में विधायक ईश्वर सिंह तथा मोहसिन चौधरी, सोनीपत में विधायक अमरजीत ढांडा, फतेहाबाद में दिग्विजय सिंह चौटाला, करनाल में चेयरमैन राजदीप फौगाट, फरीदाबाद में अनंतराम तंवर, दादरी में राजेंद्र लितानी, नूंह में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद को प्रभारी बनाया गया है।

अंबाला जिले में कुलदीप मुलतानी, कुरुक्षेत्र में बृज शर्मा, सिरसा में अशोक शेरवाल, सर्वजीत मसीतां व सुरेंद्र बेनीवाल, झज्जर में सुमित राणा, महेंद्रगढ़ में रामबीर पटौदी व महेश चौहान, रेवाड़ी में अनिता यादव व पूर्व विधायक गंगा राम, गुरुग्राम में रविंद्र सांगवान और पलवल में दिनेश डागर को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

इनके अलावा हलकों की सूची में कालका हलके में भाग सिंह दमदमा, पंचकुला में पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, नारायणगढ़ में राम सिंह कोडवा, अंबाला कैंट में दिलबाग नैन, अंबाला सिटी में कुसुम शेरवाल व महेंद्र सिहाग, मुलाना में रणधीर सिंह झाझड़ा व प्रो. किरण पूनिया, साढ़ौरा में कुसुम शेरवाल, जगाधरी में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, यमुनानगर में शैलेश त्यागी व विवेक चौधरी, रादौर में राजकुमार सैनी, लाडवा में प्रो. रणधीर चीका, शाहाबाद में विधायक रामकरण काला, थानेसर में रणदीप कौल व पिहोवा में रोशन ढांडा को प्रभारी में बनाया है।

गुहला हलके में चेयरमैन रणधीर सिंह, कलायत में पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार व यशपाल बुडेन, कैथल में पूर्व विधायक रमेश खटक, पुंडरी में पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार व प्रो. रणधीर चीका, नीलोखेड़ी में नफे सिंह मान, इंद्री में गुरदेव रंबा, करनाल में मोहसिन चौधरी, घरौंडा में जगरूप गगसिना, असंध में बृज शर्मा, पानीपत ग्रामीण में सुमित राणा, पानीपत सिटी में बबीता दहिया, इसराना में रणबीर दहिया, समालखा में देवेंद्र कादियान, गन्नौर में कुमारी फूलवती व राई में राम किशन तुषिर को प्रभारी नियुक्त किया है।

खरखौदा हलके में चेयरमैन पवन खरखौदा, सोनीपत में डॉ. केसी बांगड़, गोहाना में कुलदीप मलिक, बरोदा में भूपेंद्र मलिक, जुलाना में विधायक अमरजीत ढांडा, सफीदों में धर्मबीर सिहाग, जींद में डॉ. केसी बांगड़, उचाना कलां में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जितेंद्र शर्मा, नरवाना में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, टोहाना में विधायक देवेंद्र सिंह बबली, फतेहाबाद में डॉ. वीरेंद्र सिवाच, रतिया में होशियार सिंह ढिल्लों और स. सगनजीत सिंह, कालांवाली में नरेंद्र बराड़, डबवाली में दिग्विजय सिंह चौटाला, रानियां में पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, सिरसा में विधायक जोगीराम सिहाग, ऐलनाबाद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रभारी होंगे।

आदमपुर हलके में विरेंद्र चौधरी, उकलाना में दलबीर धीरनवास, नारनौंद में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हांसी में पूर्व विधायक भाग सिंह छातर, बरवाला में कै. छाजू राम, हिसार में कृष्ण गंगवा, नलवा में रिटायर्ड एक्सईएन धर्मपाल, लोहारू में वजीर मान, बाढड़ा में शीला भ्याण, दादरी में संजीव मंदौला, भिवानी में डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, तोशाम में ईश्वर मान, बवानी खेड़ा में राज्य मंत्री अनूप धानक और बलदेव घणघस, महम में रविंद्र सांगवान, गढ़ी सांपला किलोई में बलवान सुहाग, रोहतक में एडवोकेट मनीक मोहन शर्मा व कलानौर में जयपाल बांडाहेड़ी को प्रभारी नियुक्त किया है।

बहादुरगढ़ हलके में राजेंद्र अहेरी, बादली में चेयरमैन राजदीप फौगाट, झज्जर में महाबीर शर्मा, बेरी में पूर्व विधायक सुरजभान काजल, अटेली में अनिता यादव, महेंद्रगढ़ में रमेश पालड़ी, नारनौल में कमलेश सैनी, नांगल चौधरी में मंजू चौधरी, बावल में दलबीर धनखड़, कोसली में राव अभिमन्यु, रेवाड़ी में रमेश पालड़ी, पटोदी में पूर्व विधायक रामबीर पटौदी और गंगा राम, बादशाहपुर में उपेंद्र कादियान, गुरुग्राम में कृष्ण जाखड़ व सोहना में विनेश गुर्जर को प्रभारी बनाया है।

नूंह हलके में दलबीर धनखड़, फिरोजपुर झिरका में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पुन्हाना में मोहसीन चौधरी, हथीन में हर्ष कुमार, होडल में सुखराम डागर, पलवल में महाबीर डागर, पृथला में सुमित राणा, फरीदाबाद एनआईटी में कृष्ण जाखड़ और अजय भड़ाना, बड़खल में सुबे सिंह बोहरा, बल्लभगढ़ में शीला भ्याण, फरीदाबाद में कृष्ण जाखड़ और तिगांव में अजय गुलिया व कृष्ण जाखड़ प्रभारी होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!