Edited By Isha, Updated: 13 Aug, 2024 11:51 AM
हरियाणा में मानसून ने अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान यहां औसतन 13.8 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली। वहीं यमुनानगर में बमनोली के पास सोम नदी की पटरी टूट गई और आसपास के गांव पानी में डूब गए
डेस्कः हरियाणा में मानसून ने अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान यहां औसतन 13.8 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली। वहीं यमुनानगर में बमनोली के पास सोम नदी की पटरी टूट गई और आसपास के गांव पानी में डूब गए। उधर, साढौरा में दो घर बाढ़ की चपेट में आने से ढह गए। ऐसा ही कुछ नज़ारा कुरुक्षेत्र के आसपास के गांवों में भी देखने को मिला। यहां कई गांवों में पानी घुस गया।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, भिवानी और चरखी दादरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, सभी 22 जिलों में अगस्त के शुरूआती दिनों में सामान्य से 42% अधिक बारिश दर्ज की गई। फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, पलवल, पंचकूला और पानीपत को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात देखने को मिली।