चमत्कारः शादी के 32 साल बाद 63 की उम्र में संतान की प्राप्ति, अंबाला के इस आयुर्वेदिक अस्पताल में नब्ज देखकर होता है इलाज

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Feb, 2024 03:14 PM

having a child at the age of 63 after 32 years of marriage

भारत समेत दुनिया भर के लोगों पर बदलते मौसम और पर्यावरण का प्रभाव देखा जा सकता है। इस आधुनिक खान पान और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाहियों से मानव शऱीर में कई प्रकार की खामियां पैदा हो जाती हैं। वर्तमान समय में अक्सर लोगों को सेक्स संबंधित समस्याओं का...

अंबालाः भारत समेत दुनिया भर के लोगों पर बदलते मौसम और पर्यावरण का प्रभाव देखा जा सकता है। इस आधुनिक खान पान और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाहियों से मानव शऱीर में कई प्रकार की खामियां पैदा हो जाती हैं। वर्तमान समय में अक्सर लोगों को सेक्स संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। जिससे संतान प्राप्ति में दिक्कत होती है, लेकिन यदि आप किसी चीज को पूरी शिद्दत चाहते हैं तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है।भगवान के घऱ में देर है, अंधेर नहीं। आज कल संतान प्राप्ति के लिए लोग ना जाने कहां-कहां भटक रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं लेकिन फिर भी वे संतान सुख को तरस जाते हैं। अंबाला छावनी में एक ऐसा आयुर्वेदिक अस्पताल है जहां से कोई भी निराश नहीं लौटता। भले ही सुनने में आपको ये चमत्कार लगे, लेकिन यहां से लोगों को शादी के 30-32 साल बाद भी संतान की प्राप्ति हुई है।

हरियाणा के अंबाला छावनी में सराफा बाजार स्थित अमेरिकन अस्पताल के डॉ. केसी शर्मा ने ना जाने कितनी मांओं की गोदियां आबाद की हैं। लोग बहुत दूर-दूर से इनके पास इलाज के लिए आते हैं। एक शख्स ने बताया कि शादी के 32 साल बाद भगवान ने अपनी लीला दिखाई और हमें सन्तान की प्राप्त हुई। इससे पहले हमने अपना इलाज पालमपुर, शिमला, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर के मशहूर अस्पतालों से व एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, पी.जी.आई चंडीगढ से करवाया था, लेकिन लाखों रूपये ख़र्च कर भी निराशा ही हाथ लगी।उन्होंने बताया कि एक दिन भटिंडा में रहने वाले मित्र ने बताया कि उसको भी शादी के 30 साल बाद बच्चे की प्राप्ति  डॉ. केसी शर्मा को नब्ज दिखा कर आयुर्वेदिक इलाज करवा कर हुई थी। पति उम्र 63 वर्ष के शुक्राणु निल, सेक्स कमजोरी थी। पत्नी उम्र 54 वर्ष को हार्मोन ठीक न होने के कारण पीरियड आगे-पीछे, दर्द मारकर कभी ज्यादा कभी कम आते थे, बच्चेदानी में गाँठ, रसौली, AMH कम, फाइब्रॉइड व ओवरी में सिस्ट थे, अंडा-ओवम नहीं बनता था, PCOD था। कई-कई महीने पीरियड नहीं आता था। उसने सलाह दी कि अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी (फोन नम्बर 9416015050) से आयुर्वेदिक इलाज करवाये, क्योंकि उसको भी वहीं से सन्तान की प्राप्ति हुई थी। इसके बाद उन्होंने वहां इलाज करवाया और उन्हें शादी के 32 साल बाद संतान सुख प्राप्त हुआ।बता दें कि अमेरिकन हॉस्पिटल नब्ज दिखाकर व आयुर्वेदिक इलाज करवा कर अबतक कई स्त्रियों को 30 साल से रुकी माहवारी भी आ चुकी है। इसके अलावा कई नि:सन्तान स्त्रियों की गोद भर चुकी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!