Edited By Isha, Updated: 05 Oct, 2024 09:20 AM
महम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के गाँव मदीना में विधायक बलराज कुंडू के साथ हाथापाई होने का मामला सामने आया है। कपड़े फाडे जाने की सूचना गाँव वालों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग करवाया । पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी भी मौके पर बताए जा...
महमः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह से वोटिंग हो रही है> इस बीच कार्यकर्ताओं और नेताओं में झड़प की भी सूचना आने लगी है> महम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के गांव मदीना में विधायक बलराज कुंडू के साथ हाथापाई हुई है। गांव वालों ने बीच-बचाव किया। वीडियो में कुंडू को उनके समर्थक घेरकर बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं। पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी भी मौके पर बताए जा रहें है।
कुंडू ने एक वीडियो जारी कर खुद इस घटना की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वह मदीना के बूथ नंबर 134 पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उसी वक्त आनंद सिंह दांगी जो कि प्रत्याशी भी नहीं हैं। इस दौरान वह अपने 20-25 समर्थकों को लेकर जबरदस्ती बूथ में घुसकर भाई बलराज कुंडू के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
कुंडू ने बताया कि इस हमले में उनका पीए घायल हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने ये हमला कराया है। इस हमले में उनके
और पीए के कपड़े फाड़ दिए गए। कुंडू ने बताया कि उनके पीए के काफी चोटें भी आई हैं।
खबर अपडेट की जा रही है.....