Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2025 06:51 PM

रोहतक विजिलेंस की टीम ने आज सोनीपत में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीआरपी (GRP) थाना प्रभारी विजय पाल को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सोनीपत(सन्नी मलिक): रोहतक विजिलेंस की टीम ने आज सोनीपत में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीआरपी (GRP) थाना प्रभारी विजय पाल को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी विजय पाल पर आरोप है कि उन्होंने सोनीपत के एक स्थानीय निवासी ललित के खिलाफ एक साल पहले दर्ज हुई छेड़खानी की शिकायत में कार्यवाही का डर दिखाकर उससे पैसे की मांग की थी। विजय पाल ने शिकायतकर्ता से कुल 10,000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ललित पहले ही 5,000 की राशि दे चुका था। बाकी के ₹5,000 की रिश्वत लेते समय विजिलेंस की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
सूत्रों के अनुसार, जिस छेड़खानी के मामले में कार्यवाही का डर दिखाया जा रहा था, उसमें एक साल पहले ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका था। इसके बावजूद थाना प्रभारी कथित तौर पर पीड़ित को डरा-धमका कर रिश्वत वसूल रहे थे। रोहतक विजिलेंस की टीम ने जीआरपी थाने से गिरफ्तार थाना प्रभारी विजय पाल को हिरासत में लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रोहतक के लिए रवाना हो गई है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।