देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, CM मनोहर ने दी श्रद्धांजलि

Edited By Deepak Paul, Updated: 16 Aug, 2018 06:14 PM

former prime minister atal bihari vajpayee dies cm manohar condoled

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी। बता दें भाजपा के 93 वर्षीय अनुभवी नेता को किडनी ट्रैक्ट...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी। बता दें भाजपा के 93 वर्षीय अनुभवी नेता को किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।  बुधवार को उनकी हालत नाजुक हो गई थी जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। एम्स में वाजपेयी को देखने के लिए कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। 
PunjabKesari
इस दौरान खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि परम अादरणीय, जन-जन के प्ररिय, अटल जी, अब हमारे बीच नहीं रहे, दुख की इस बेला में प्रार्थना है कि है ईश्वर हमारे पथ प्रदर्शक को अपने चरणों में स्थान देने की कृपा करना। 

अाज एक युग का अंत हो गया है, एक महान राजनेता, कवि और प्रखर वक्ता के रुप में अटल जी सदैव जन-जन के हृदय  पर राज करेंगे। "हार नहीं मानूंगा- रार नहीं ठानूंगा" अटल जी की ये कविता कोरडो़ं भारतियों के लिए प्रेरणा स्त्र्रोत रही है और हमेशा रहेगी ।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!