"पापा की परी" बनी पायलट, लेकिन कार को बना दिया एयरप्लेन, 170 की रफ्तार ने उड़ाए होश!

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jun, 2025 08:19 AM

faridabad accident news girl driving scorpio at 170 kmph hits police van

फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में बीती सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी...

डेस्कः फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में बीती सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि ओवरस्पीड वाहनों की निगरानी के लिए खड़ी ट्रैफिक पुलिस की INTERCEPTOR-2 गाड़ी को 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टक्कर लगने से गाड़ी से खड़ा होमगार्ड जवान दीपक फ्लाईओवर से लगभग 20 फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गाड़ी में मशीन के पास बैठे सिपाही दीपक को भी चोट लगी। बीपीटीपी थाना पुलिस ने सेक्टर-28 निवासी युवती कृतिका पर केस दर्ज किया है। बता दें 19 साल की युवती पायलट बनने की तैयारी कर रही है।
 
बीपीटीपी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि 19 साल की युवती ने ट्रैफिक पुलिस की INTERCEPTOR-2 गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 पुलिस कर्मी घायल हुए है। उन्होंने कहा कि युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!