Edited By Manisha rana, Updated: 06 Nov, 2023 03:35 PM

गोहाना में चालीस साल से इनेलो से जुड़े हुए गांधी नगर के एक परिवार ने इनलो पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में चालीस साल से इनेलो से जुड़े हुए गांधी नगर के एक परिवार ने इनलो पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस परिवार ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए आज कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक के नेतृत्व में पार्टी ज्वाइन कर ली है।
जगबीर मलिक ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाने के बाद कहा कि यह परिवार चौटाला परिवार को छोड़ कर कांग्रेस में आया है। इनको पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का काम किया जाएगा। आज दूसरी पार्टियों के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है, जिससे साफ है कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे।
वहीं इनलो पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए गोहाना के गांधी नगर के रहने वाले युवक सुरेंद्र ने इनलो पार्टी को छोड़ कांग्रेस को ज्वाइन करने पर कहा कि हम चौधरी देवीलाल के समय से चौटाला परिवार से चालीस साल तक जुड़े हुए रहे। मगर उनके द्वारा हमारे परिवार की कोई सुध नहीं ली जिसके चलते अपनी आस्था कांग्रेस पार्टी में व्यक्त करते है। हम कांग्रेस पार्टी और जगबीर मलिक के साथ काम करना चाहते है। भविष्य में कांग्रेस पार्टी के लिए हमारा सारा परिवार काम करेगा। हम अभी गांधी नगर गोहाना में रह रहे है, हमारा परिवार बहुत बड़ा है। सभी के सभी कांग्रेस में आ गए है आगे भी और लोगों को कांग्रेस में जोड़ने के लिए अथक प्रयास करेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)