नकली बीज बेचने वालों पर शिकंजा, जल्द बनेगा कानून:धनखड़

Edited By Punjab Kesari, Updated: 26 Jul, 2017 02:12 PM

fake seeds sellers but screws will soon become law dhankar

नवनिर्मित बीज परीक्षण प्रयोगशाला के भवन का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि...

रोहतक (दीपक भारद्वाज):नवनिर्मित बीज परीक्षण प्रयोगशाला के भवन का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि खेती के लिए नकली बीज व नकली दवाएं बेचने वालों के लिए अब सख्त कानून बनाया जाएगा और इसके लिए अगले विधानसभा सत्र में बिल पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्केट में बहुत से नकली बीज है, जिनकी कीमत किसान तो पूरी देता है, लेकिन इन बीजों से उनकी फसल को काफी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार पकड़ा जाता है तो उस पर महज 500 रूपए जुर्माना होता है। लेकिन बहुत जल्द ही नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त कानून लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि इस बिल में नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान होगा। पैस्टीसाईड मैनेजमैंट का कानून भी बहुत पूराना है। इसमें भी बदलाव की जरूरत है और इसे भी बदलने के लिए काम चल रहा है। 
PunjabKesari
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि जहां भी वे जाते हैं, वहीं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होता है और वे अधिक तत्परता से काम करते हैं। उनके कार्यक्रम में बदलाव कर रोहतक में 3 दिन रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह संगठन निर्धारित करता है। जहां तक रोहतक को हुड्डा गढ़ कहने वाली बात है वह गलत है। रोहतक लोकसभा में 4 विधायक भाजपा के जीते हैं। उनका गढ़ होना गुजरे जमाने की बात हो गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!