Edited By Manisha rana, Updated: 08 Sep, 2024 12:20 PM
विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। भाजपा और कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद जिन दावेदारों का नाम कटा है उसके बाद से हलचल ओर तेज हो गई। पार्टी दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है।
गन्नौर (कपिल शर्मा) : विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। भाजपा और कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद जिन दावेदारों का नाम कटा है उसके बाद से हलचल ओर तेज हो गई। पार्टी दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस के नेता भाजपा में आ रहे हैं तो कहीं भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहे है, लेकिन जिस जगह अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई वहां दावेदार अपना प्रचार प्रसार कर रहे है। गन्नौर से भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान जोर शोर से प्रचार कर रहे है।
बता दें कि देवेंद्र कादियान आज गन्नौर के राजपुर गांव पहुंचें। जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान देवेन्द्र कादियान ने कहा कि भाजपा का इतिहास उठा कर देख लो। यह वह पार्टी है जिसमें एक गरीब परिवार से बेटा आया और देश का नेतृत्व कर रहा है, चाहे बात मोदी की हो या फिर योगी या प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की। कादियान ने कहा कि जिन्होंने पार्टी में रहकर पार्टी के साथ विश्वासघात किया। पार्टी के नेताओं को उनके बारे में पता है। जल्द ही उन पर करवाई होगी और जो लोग बोलते हैं कि हमने पैसे देकर टिकट खरीद ली, चुनाव के बाद उन लोगों पर ईडी की कार्रवाई होगी। वहीं लोगों से उन्होंने कहा कि जो पार्टी से नाराज है, वह अपने बेटे को देखे और जो बेटे से नाराज है, वह पार्टी के कार्यों को देखकर वोट करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)