अवैध शराब सहित बदमाश गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Sep, 2020 03:51 PM

crook with illegal liquor arrested the accused is from uttar pradesh

अवैध रूप से ले जाई जा रही 110 पेटी शराब सहित एक आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है...

फरीदाबाद (सूरजमल) : अवैध रूप से ले जाई जा रही 110 पेटी शराब सहित एक आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार क्राईम ब्राचं डीएलएफ ने सूचना के आधार पर योजना बनाकर कार्यवाही करते हुए एनएचपीसी मोड, बाईपास रोड फरीदाबाद से एक आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी पवन गांव टप्पल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी पवन ने पूछताछ करने पर बताया कि वह फरीदाबाद में शराब के एल-1 गोडाउन में गाड़ी चलाता है।

आरोपी पवन से एल-1 गोडाउन के मालिक  गौरव,पुष्पेन्द्र,गिरीश और बिरजू पुराने परमिट पर ही दिल्ली में चोरी से शराब सप्लाई करवाते हैं। कल रात आरोपी पवन मोलडबंद,सेहतपुर और ताजपुर देशी शराब सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी पहले भी 145 पेटी देसी शराब सप्लाई करता पकडा जा चुका है जिस पर थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज हुआ था। आरोपी पवन से 110 पेटी देशी शराब चार्ली एप्पल ग्रीन, 1 गाडी टाटा 407 बरामद की गई। आरोपी पवन को कल अदालत में पेश करके 3 घंटे के रिमांड पर लिया गया जिसमें उसने उस जगह के बारे में बताया जहां जहां सेे वह शराब लेकर आया था और उसने बताया कि यह सारी शराब और यह गाड़ी उपरोक्त बताए गए चारों व्यक्तियों की है। आरोपी पवन को दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और गोदाम के चारों मालिकों को आज थाने में हाजिर होने का नोटिस भी भेजा गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!