कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी की ‘शंखनाद 2019’ रैली पर उठाए सवाल

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 01 Jan, 2019 07:41 PM

congress spokesperson raises questions on bjp s  shankhanad 2019  rally

फरीदाबाद के सेक्टर-12 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित की गई सीएम मनोहर लाल की शंखनाद 2019 रैली पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं...

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद के सेक्टर-12 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित की गई सीएम मनोहर लाल की शंखनाद 2019 रैली पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं। इसी तर्ज पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चैधरी ने प्रेस वार्ता कर रैली की असलियत का खुलासा करते हुए कहा कि शंखनाद 2019 रैली में लोगों की भीड़ पैसे देकर बुलाई गई थी।

PunjabKesari,congress, spokesperson, bjp, shankhanad, rally

वहीं उन्होंने कहा कि इस रैली से जनता को ही नहीं बल्कि उन्हें भी बहुत उम्मीदें थी कि शहर को इस रैली से बहुत कुछ मिलेगा। उन्होंने रैली में हुई घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि रैली में 50 करोड़ की घोषणा तो की गई है, मगर सीएम इससे पहले भी 12 करोड़ 50 लाख की घोषणा कर चुके हैं जिसमें 4 साल में मात्र साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए ही आए हैं। जब सरकार तरफ से की गई पिछली घोषणा का पैसा ही नहीं आया है तो जनता इस घोषणा से क्या उम्मीद रखेगी।

विकास चौधरी ने सीएम को घोषणा मंत्री और झूठचंद की संज्ञा देते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय नाहर सिंह स्टेडियम के लिए की गई 115 करोड़ की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नहीं आया और 2 महीने बाद आचार संहिता लग जायेगी उसके बाद पैसा कैसे आयेगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में 14 मई 2016 में भी सीएम साहब के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने डिजिटल रैली की थी। जिसमें 50 बैड के अस्पताल की घोषणा की गई, सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार की बात की गई व मदर यूनिट की घोषणा की गई। लेकिन ये घोषणा भी बस घोषणा बनकर रह गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!