छठ महापर्व मनाने कल लाखों श्रद्धालुओं के बीच पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्वांचली बोले - ये हमारे लिए सौभाग्य की बात

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 Nov, 2023 02:50 PM

cm will reach among lakhs of devotees tomorrow to celebrate chhath festival

प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव मनाने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत में रह रहे लाखों पूर्वांचली श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर छठी मैया का महापर्व मनाने आ रहे हैं...

पानीपत (सचिन शर्मा) : प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव मनाने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत में रह रहे लाखों पूर्वांचली श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर छठी मैया का महापर्व मनाने आ रहे हैं। महापर्व की तैयारी को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का हमारे बीच पहुंचना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि वैसे तो हर साल ही वह बड़े ही हर्षोल्लास से इस त्यौहार को मनाते हैं, लेकिन प्रदेश के मुखिया का हमारे बीच पहुंचना हमारे लिए बड़ी बात है। वहीं पूर्वांचली लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने एक धर्मशाला छठी मैया का मंदिर और घाट को पक्का करवाने की मांग रखने की भी बात कही।

PunjabKesari

लोगों ने बताया कि हम पानीपत में असन्ध रोड दिल्ली पैरलल नहर के पास 2001 से यह पर्व मनाते आ रहे हैं। उस वक्त यहां पर कोई खास व्यवस्था नहीं होती थी। वह अपने स्तर पर झाड़ियां को साफ करके छठी मैया की पूजा अर्चना करने की व्यवस्था करते थे, लेकिन पिछले 5 से 6 सालों से प्रशासन की तरफ से अच्छा सहयोग मिल रहा है। इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो और भी ज्यादा व्यवस्थाएं और सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घाट कच्चा होने की वजह से पूजा करने आई हुई महिलाओं के पैर फिसल जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है, इसलिए घाटों को पक्का करना बहुत जरूरी है और यह मांग हम प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। अगर वह हमारी यह मांग पूरी करते हैं तो हम सदा उनके आभारी रहेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि पानीपत में वैसे तो जगह-जगह पर छठी मैया का त्यौहार मनाया जाएगा, लेकिन मुख्य रूप से तीन घाट बनाए गए हैं जिन पर साफ सफाई और व्यवस्थाओं की प्रशासन की जिम्मेदारी लगाई गई है। वहीं जिले के उपायुक्त भी खुद तीनों घाटों पर नजर बनाए हुए हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!