"अभी तो ट्रेलर दिखाया है, आगे असली फिल्म दिखाएंगे..." जन आशीर्वाद रैली में सीएम सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 25 Aug, 2024 04:39 PM

cm saini targeted congress in jan ashirwad rally

हरियाणा में चुनावों को लेकर अलग-अलग पार्टी जोर आजमाइश में लगी हुई है। हरियाणा के कई जिले में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रैलियां हो रही हैं। करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र में आज सीएम नायब सैनी की जन आशीर्वाद रैली का आयोजन हुआ।

करनाल/भिवानी (अशोक भारद्वाज): हरियाणा में चुनावों को लेकर अलग-अलग पार्टी जोर आजमाइश में लगी हुई है। हरियाणा के कई जिले में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रैलियां हो रही हैं। करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र में आज सीएम नायब सैनी की जन आशीर्वाद रैली का आयोजन हुआ। जहां पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीएम नायब सैनी का मंच पर स्वागत हुआ और उन्हें गदा भेंट की। जिसे वो मंच पर घुमाते हुए नजर आए। सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस, हुड्डा परिवार और राहुल गांधी पर अपने संबोधन में जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी तो ये ट्रेलर है, फिल्म 4 अक्टूबर के बाद दिखाएंगे। सीएम नायब सैनी ने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल सीएम रहे हैं।

ये तो ट्रेलर था, हुड्डा को पांच साल में पूरी फिल्म दिखाएंगे

जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठ फैलाने में माहिर हैं। जब इन्हें कोई मुद्दा नहीं मिला तो ये हिसाब मांगने के नाम पर यात्रा लेकर निकल पड़े। इनसे भाजपा के पूरे 10 साल के कार्यकाल का हिसाब सुना ही नहीं जाएगा। मुझे जितना समय मिला है, उस कार्यकाल का हिसाब भी इन्हें हजम नहीं होगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते फिर रहे हैं कि भाजपा सिर्फ घोषणा कर रही है, लेकिन हमने सिर्फ घोषणा ही नहीं कि बल्कि पक्का काम किया है ओर घोषणा को अमलीजामा भी पहनाया है। ये तो मेरे छोटे से कार्यकाल का ट्रेलर था, अभी तो हुड्डा को पांच साल पूरी फिल्म दिखाएंगे। 

रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हुड्डा से कुछ सवाल भी किए। सैनी ने पूछा कि हुड्डा बताएं कि कांग्रेस के कार्यकाल में नौकरियां पर्ची-खर्ची पर मिलती थी, योग्य युवाओं का क्या कसूर था, किसानों की जमीन दफा 4 ओर 6 लगाकर दामाद के सुपुर्द कर दी, किसानों का क्या कसूर था, एमएसपी पर कितनी फसल खरीदी, फसल खराब होने पर किसानों को 2-3 रुपये के चेक के बारे में बताएं, किसानों पर गोलियां चली उसके बारे में बताएं, दलितों के घर जलाए गए, दलितों ने पलायन किया, उसके बारे में जनता को बताएं, बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन देते थे, उसे क्यों नहीं बढ़ाया, इसका भी जवब दें, ट्रांसफर के लिए कर्मचारी दर-दर ठोकरे खाते थे, भ्रष्टाचार होता था, उसका हिसाब भी हुड्डा दें। कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में कितने बीपीएल कार्ड बने, इसके बारे में भी बताएं, कितने गरीब लोगों को इलाज मुफ्त में हुआ इसके बारे में भी बताएं, हुड्डा पिता-पुत्र का हिसाब जनता को पता है। हुड्डा पिता-पुत्र के पास एक भी सवाल का जवाब नहीं है, ये चुप बैठे हैं।

नायब सिंह सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 12 मार्च को जब मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई। 16 मार्च को विश्वासमत हासिल किया, तो उसके तुरंत बाद ही आचार संहिता लग गई। 6 जून को आचार संहिता हटी, और मैं आपको अपने छोटे से कार्यकाल का हिसाब दूंगा। मैं हरियाणा की जनता से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने 10 साल में क्या किया, इसका जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं है। जब से 6 जून को आचार संहिता हटी है, तब से अब तक कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। 7 जून को हमने हरियाणा के 23 लाख परिवारों को 84 लाख हैप्पकार्ड बांटे, जिससे गरीबों को अस्पताल, बाजार और अन्य जगहों पर 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिली। 8 जून को हमने 50 हजार नई भर्तियों की योजना शुरू की और बिना किसी पर्ची या खर्ची के युवाओं को नौकरियां दीं। 9 जून को हमने ओबीसी समाज की चौपालों के नवीनीकरण के लिए 118 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की। 10 जून को हमने उन लोगों को प्लॉट के कागज और कब्जा दिलवाया, जिन्हें पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ कागजों में प्लॉट दिया था। हमने 17 जून को उन परिवारों का 2 किलोवाट बिजली कनेक्शन का बकाया माफ कर दिया जिनकी आय 1 लाख 80 हजार  रुपये से कम है, और अब जितना यूनिट खर्च होगा, उतना ही बिल आएगा। 18 जून को हमने निर्णय किया कि 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के घरों पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाएगा, जिसमें 60 हजार रुपये केंद्र सरकार और 50 हजार रुपये राज्य सरकार देगी, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। 

अग्निवीर के लिए सरकारी नौकरी में आरक्षण 

17 जुलाई को पिंजौर में एशिया की सबसे बड़ी एप्पल मंडी का उद्घाटन किया गया। हमारी सरकार ने अग्निवीर योजना के तहत हरियाणा में 4 साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है, जिसमें 10% आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है। 20 जुलाई को गुरुग्राम और फरीदाबाद में कचरे से बिजली बनाने के प्लांट की घोषणा की गई और इसका एमओयू साइन किया गया। 4 अगस्त को हमने किसानों के बकाया माल (उगाई)133 करोड़ रुपय को समाप्त कर किसानों को बड़ी राहत दी। 8 अगस्त को हमने एचकेआरएन के 1 लाख 20 हजार को स्थायी करने का काम किया। 9 अगस्त को 7500 टीजीटी शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपे गए। 

सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि हरियाणा के 50 लाख परिवारों को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें बाकी की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। 

असंध के विकास कार्य गिनवाए

जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य भी गिनवाए। उन्होंने बताया कि असंध स्थित कॉलेज का नाम दशम पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे बेटे बाबा फतेह सिंह जी के नाम पर रखा गया है, ताकि हमारे युवा हमारे महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास को जान सकें। भाजपा ने असंध में 47 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से सड़क का चौड़ीकरण, 5 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट के नवीनीकरण और मरम्मत के कार्य पर 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से कार्य करवाया। उप स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर 4 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है, और 33 केवी सब स्टेशन की स्थापना 3 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से की गई है। मैंने असंध के गांव की पंचायत में विकास कार्यों के लिए 24 करोड़ 61 लाख 77 हजार 897 रुपये डायरेक्ट पंचायत के खाते में पहुंचाए हैं, ताकि गांव के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। असंध बाईपास का निर्माण 86 करोड़ रुपये से हुआ है। इसके अलावा, हमने युवाओं के बेरोजगारी भत्ते को भी बढ़ाया है। सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों को मिलने वाली ग्रांट को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक दिन हरियाणा प्रदेश के डेरी मालिकों से मुलाकात हुई, जिनका 18 करोड़ रुपये का पैसा रुका हुआ था। उसी दिन मैंने एक बटन से वह 18 करोड़ रुपये उनके खातों में जमा किए।

तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हमने डीएससी के भाइयों को भी उचित प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ और इस बात का विश्वास दिलाता हूँ कि आगामी चुनाव में 4 तारीख को असंध में कमल का फूल खिलेगा और हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। हुड्डा साहब को भी मै यह कहना चाहता हूँ कि यह तो केवल ट्रेलर है, पूरी पिक्चर 4 अक्टूबर के बाद नजर आएगी जब विकास का असली चेहरा सबके सामने आएगा। 

भिवानी की लोहारू अनाज मंडी में पहुंचे मुख्यमंत्री

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार अब तक मिशन मोड में काम करते हुए प्रदेश के लिए विकास कार्यो की झड़ी लगाए हुए है। जबकि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल मिशन मोड ना होकर कमीशन मोड था। यह बात उन्होंने भिवानी जिला के लोहारू में वित्त मंत्री जयप्रकाश द्वारा आयोजित जनआर्शीवाद रैली के दौरान प्रदेश सरकार के मिशन मोड में करवाए गए कार्यो को गिनवाते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश की भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाकर उनकी सरकार से सवाल पूछ रहे है। जबकि वे अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे। उन्होंने मंच के माध्यम से भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सवाल दागते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बताएं कि उनके 10 साल के कार्यकाल में पर्ची-खर्ची से नौकरी, किसानों की जमीन हड़पने, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग से जुड़े मिर्चपुर व गोहाना जैसे कांड करवाने, किसानों पर गोली चलवाने, ट्रांसफर में भ्रष्टाचार करने, किसानों को प्राकृतिक आपदा का दो से तीन रूपये चैक देने, बुजुर्गो को मात्र 500 रूपये पेंशन देने, बीपीएल से जुड़े लोगो को ईलाज उपलब्ध ना करवा पाने का पहले हिसाब दे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल की आलोचना करने के बाद कहा कि भाजपा सरकार ने बुजुर्गो को तीन हजार रूपये पेंशन देने का कार्य किया, दक्षिण हरियाणा के अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनआर्शीवाद रैली के माध्यम से लोहारू क्षेत्र से भाजपा को जिताने की बात कहते हुए अपने तीन माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हरियाणा प्रदेश का चार्ज मुख्यमंत्री के तौर पर 12 मार्च को लिया था। जिसके बाद से आचार संहिता तक उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए बड़ी घोषणा ना केवल की, बल्कि उन्हे लागू भी करवाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 23 लाख परिवारों को रोड़वेज बस में फ्री यात्रा के लिए हैप्पी कार्ड बनाए गए, 50 हजार युवाओं को बगैर पर्ची-खर्ची नौकरी लगाने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की। जबकि कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग युवाओं को नौकरी लगने से रोकने के लिए चुनाव आयोग तथा कोर्ट के पास गया। ताकि युवा भर्ती ना हो सकें।

सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के एचकेआरएम के तहत लगे एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित किया, किसानों के खातों में दो-दो हजार रूपये की पहली किश्त 525 करोड़ के रूप में डाली गई, सरपंचों की खर्च सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 21 लाख की गई, अग्निवीर योजना के तहत लगे युवाओं को राज्य सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया, क्रीमिलेयर की सीमा 6 लाख से 8 लाख रूपये की गई, प्रदेश के श्रमिकों की बेटियों के कन्यादान के लिए 80 करोड़ के बेनिफिट उनके खातों में डाले गए, दो किलोवॉट बिजली कनेक््रशन का सरचार्ज माफ किया गया तथा 100-100 वर्ग गज के प्लॉट जरूरतमदों को कागज व कब्जा दिया गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने ना केवल अपने कार्यकाल में घोषणाएं, की बल्कि बहुत सी घोषणाओं का लाभ भी मिलना शुरू हो गया है।

नायब सिंह सैनी रैली में आंकड़ों के बाद अपने 12 मार्च के बाद संभाले गए कार्यकाल का लेखा-जोखा देते नजर आए तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर प्रहार करते नजर आए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत तथा वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भी भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि यदि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की पहलवान बेटी विनेश फौगाट के नाम पर राजनीति कर रहे है। यदि सच में कांग्रेस विनेश का भला चाहती है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा विनेश को किलोई हल्के से निर्दलीय चुनाव लड़वाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!