सीएम फ्लाइंग टीम ने फरीदाबाद HSVP में की रेड, काम करते पकड़े गए 2 प्राइवेट कर्मचारी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 15 Dec, 2023 08:56 PM

cm flying team raided faridabad hsvp

सीएम फ्लाइंग की टीम ने फरीदाबाद के एचएसवीपी यानी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में छापेमारी की है। दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एचएसवीपी विभाग के सर्वे कार्यालय में प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं...

फरीदाबाद(अनिल राठी): सीएम फ्लाइंग की टीम ने फरीदाबाद के एचएसवीपी यानी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में छापेमारी की है। दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एचएसवीपी विभाग के सर्वे कार्यालय में प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं। जिसके आधार पर से फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने टीम का गठन किया, टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दो प्राइवेट लोगों को काम करते हुए मौके पर पाया। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अन्य तमाम दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।  जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि अभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

यह नजारा फरीदाबाद के एचएसबीपी विभाग का है, जहां पर एचएसवीपी विभाग के सर्वे ब्रांच में प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही थी। इसी की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके का निरीक्षण किया तो पाया कि दो प्राइवेट लोग सर्वे ब्रांच में काम कर रहे हैं। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अन्य दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी।

वहीं जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी जिसके आधार पर आज एचएसवीपी विभाग के सर्वे ब्रांच में कार्रवाई की जा रही है और दो लोगों को ब्रांच में काम करते हुए भी पाया गया है। फिलहाल दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है यदि दोनों व्यक्ति प्राइवेट पाए जाते हैं और किसी कांटेक्ट के थ्रू नहीं पाए जाते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन लोगों द्वारा इन्हें कम पर रखा गया है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि जो काम प्राइवेट लोगों द्वारा किया जा रहा है। वह बेहद ही कॉन्फिडेंशियल वर्क है, ऐसे में जो लापरवाही सर्वे ब्रांच में किया जा रहा है वह गैरकानूनी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!