युवाओं के लिए नया रोजगार भवन और आधुनिक पोर्टल जल्द होगा शुरू : दुष्यंत

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jun, 2020 08:55 AM

building and modern portal will be started soon for youth dushyant

हरियाणा सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नया रोजगार भवन तैयार हो रहा है ...

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नया रोजगार भवन तैयार हो रहा है और जल्द नया व आधुनिक रोजगार पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सोहना में जापानी कंपनी जे.पी.एल. के लिथियम बैटरी कारखाने में भी प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाएगा। लगभग 174 एकड़ में लगने वाले कारखाने के स्थापित होने से 11 से 15 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि जापानी कंपनी ने जल्द जमीन आबंटित करने का आग्रह किया है। ये प्रोजैक्ट पहले चीनी कंपनी ए.टी.एल. का था, लेकिन अब जापानी कंपनी जे.पी.एल. ने टेकओवर कर लिया है। हरियाणा ने निर्णय लिया है कि एम.एस.एम.ई. निदेशालय में स्पैशल काऊंसङ्क्षलग सुविधाओं के साथ रिसर्च एंड डिवैल्पमैंट की दो यूनिट बनाई जाएंगी। इनका मुख्य फोकस रहेगा कि नए उद्योग शुरू करने वालों को पूरी तरह भारत की वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और इसके लिए उद्यमियों की पूरी सहायता की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!