Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 May, 2025 08:33 PM

हरियाणा के एक गांव में सरकारी टीचर द्वारा तीसरी क्लास की बच्ची को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्ची को डंडे से इतना पीटा की छात्रा के शरीर पर निशान पड़ गए हैं।
फतेहाबाद : जिले के रतिया क्षेत्र के एक गांव में सरकारी टीचर द्वारा तीसरी क्लास की बच्ची को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। गांव रत्ताखेड़ा के सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्ची को डंडे से इतना पीटा की छात्रा के शरीर पर निशान पड़ गए हैं। टीचर ने बच्ची सिर, पैर और कमर पर बेरहमी से डंडे बरसाए हैं। इसके लिए बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह टीचर के सवालों का जवाब नहीं दे पाई। इस पर टीचर बच्ची पर भड़क गया। परिजनों ने बताया कि गुस्से में आकर टीचर ने बंद कमरा करके बच्ची को डंडे से खूब पीटा। टीचर की पिटाई की बात स्कूल की ही अन्य छात्रा ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन स्कूल में पहुंचे। लेकिन आरोपी टीचर ने परिजनों से माफी मांग ली। फिलहाल परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)