Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 02 Feb, 2023 11:19 PM

शहर के बीघड निवासी भाई और बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
फतेहाबाद(रमेश): शहर के बीघड निवासी भाई और बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्म हत्या करने की आशंका लगाई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
इस घटना के सम्बन्ध में आशंका लगाई जा रही कि मृतक पहले अपनी बहन को जहर पिलाय और फिर स्वयं जहर पी लिया। दोनों को गंभीर अवस्था में हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे की गहनता से जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)