हरियाणवी छौरै नै ठाया धूम्मा, बड़ी बॉलीवुड सिंगर के साथ किया स्टेज शेयर, इंस्टाग्राम पर हैं Milions फॉलोअर्स

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Mar, 2025 08:29 PM

branded fouji haryanvi boy did dhooma shared stage with big singer

आजकल सोशल मीडिया पर लोगों के सामने Branded Fouji के नाम से रील्स आ रही हैं। जिसमें Branded Fouji नाम का एक युवक रैप करता नजर आता है। लोग इनके देशी अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।

डेस्क टीम : आजकल सोशल मीडिया पर लोगों के सामने Branded Fouji के नाम से रील्स आ रही हैं। जिसमें Branded Fouji नाम का एक युवक रैप करता नजर आता है। लोग इनके देशी अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले दिनों इस देशी रैपर बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के साथ स्टेज भी शेयर किया था। इस अनोखे कॉलैबरेशन को देखकर लोग हैरान रह गए। 

पिछले दिनों सिंगर सुनिधि चौहान के जयपुर में हुए लाइव शो में ने जबरदस्त रैप किया था। सुनिधि चौहान के गाने "ए हिप हॉपर" पर लाइव परफॉर्म कर सबके चौंका दिया था। Branded Fouji देशी स्टाइल देख कर दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। ये सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

जानिए कौन ये है Branded Fouji

सोशल मीडिया पर Branded Fouji के नाम से मशहूर युवक असल में भारतीय सेना के जवान हैं। जो हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव बारवां के रहने वाले हैं। रैपर के 2 भाई और 3 बहन है। इन सभी की शादी हो चुकी है। Branded Fouji को रैप लिखने का शौक तो था, लेकिन उसकी वो वीडियो अपलोड नहीं करते थे। लेकिन ऐसे ही एक दिन रैप बनाकर वीडियो डाल दी। जो कि वायरल हो गई। उसके बाद वो सेना में ड्यूटी के साथ रैप भी लिखते और फिर सोशल मीडिया पर डाल देते।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स

Branded Fouji सोशल मीडिया पर इतने मशहूर हैं कि उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके रिल्स पर मिलियन्स मे व्यूज आतें हैं। रैपर के गाने को बडे़-बड़े बॉलीवुड हस्तियां भी लगाती हैं। कई बड़े बॉलीबुड एक्टर्स और सिंगर उनकी तारीफ कर चुके हैं। लेकिन अभी तक उन्होने अपना असली नाम किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं बताया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!