इस फेमस पंजाबी सिंगर के खिलाफ हरियाणा में केस दर्ज, पढ़िेए क्या है मामला

Edited By Isha, Updated: 06 Mar, 2025 12:49 PM

a case has been filed against this famous punjabi singer in haryana

पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद गरम हो गया है। जैसमीन सैंडलस के एक पुराने गाने टफ लाइफ में गाली देने का आरोप लगाकर हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप बेरवाल ने एसपी को शिकायत दी है।

 हिसार: पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद गरम हो गया है। जैसमीन सैंडलस के एक पुराने गाने टफ लाइफ में गाली देने का आरोप लगाकर हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप बेरवाल ने एसपी को शिकायत दी है। कुलदीप इससे पहले पुष्पा 2 के बारे में शिकायत दे चुके हैं। 

 
एसपी को दी शिकायत में कुलदीप ने कहा कि वह एक दिन पहले 4 मार्च को घर पर परिवार के साथ मोबाइल फोन देख रहा था। तभी मोबाइल में मेरे सामने एक रील आई। इसमें पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस अपने गाने में आपत्तिजनक शब्दों को बोल रही थी। गाने के बोल पैसे वी छाल लेया शोहरत भी कमा ली... के बाद गाली दी गई है। परिवार के सामने इस तरह के बोल सुनकर मुझे गहरी ठेस पहुंची है। इस तरह के गाने हमारे समाज को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं।

 
पंजाबी सिंगर जैसमीन कौर उर्फ जैसमीन सैंडलस के खिलाफ चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर पुलिस को शिकायत भेजी थी। शिकायत में जैसमीन पर गाने में गाली देने का आरोप लगाया गया था। 7 फरवरी को शिकायत देने के बावजूद अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!