Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Mar, 2025 02:07 PM

हरियाणा में 2 मार्च को हुए निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिनमें भाजपा ने बाजी मारी है ज्यादातर जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कमल खिलाया है। पलवल के हथीन में भी नगरपालिका चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी रेणुलता ने 1263 वोटों से जीत दर्ज की...
पलवल (दिनेश कुमार) : हरियाणा में दो मार्च को हुए निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिनमें भाजपा ने बाजी मारी है ज्यादातर जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कमल खिलाया है। पलवल के हथीन में भी नगरपालिका चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी रेणुलता ने 1263 वोटों से जीत दर्ज की है। जीतने के बाद जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा है कि जनता ने भाजपा के विकास पर मोहर लगाई है।
हथीन नगरपालिका से चेयरमैन बनी रेणुलता ने कहा कि यह जीत हथीन नगरपालिका क्षेत्र की जनता की जीत है जो भी विकास कार्य हथीन में अधूरे रह गए थे उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विश्वास और प्यार हथीन की जनता ने उन पर जताया है वो उसपर खरा उतरने का कार्य करेंगी।
साथी ही उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन रेणुलता ने कहा कि हथीन शहर बिजली, पानी, सड़कों की जो समस्याएं हैं उनका समाधान करना ही उनका एकमात्र मकसद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)