Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Oct, 2023 08:39 PM

रतिया शहर में एक महिला से छिनैती का मामला आया है। महिला का बैग छीनकर बाइक सवार तेजी बाइक भगाते हुए निकल गया। इस दौरान महिला ने चोर-चोर चिल्लाया तो आस-पास के लोग जमा हो गए। बैग में तीन हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, सीनियर सिटीजन कार्ड, पेन कार्ड, पास...
फतेहाबादः रतिया शहर में एक महिला से छिनैती का मामला आया है। महिला का बैग छीनकर बाइक सवार तेजी बाइक भगाते हुए निकल गया। इस दौरान महिला ने चोर-चोर चिल्लाया तो आस-पास के लोग जमा हो गए। बैग में तीन हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, सीनियर सिटीजन कार्ड, पेन कार्ड, पास बुक व अन्य दस्तावेज थे। पीड़ित वार्ड-6 की निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल नीलम राय हैं।
नीलम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर को फतेहाबाद रोड स्थित गुरुद्वारा की तरफ से आ रही थी कि तभी पीछे से बाइक सवार आया और उनके हाथ से बैग छीनकर रफ्फु चक्कर हो गया। उसने शोर मचाया तो लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
मामले में शहर थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि सूचना मौके पर पुलिस पहुंची थी। मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। आरोपी की शिनाख्त के लिए आस पास लगे सीसीटीव कैमरों को खंगाला जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)