आसिफ हत्याकांड: पुलिस की कार्यवाही को लेकर हो सकता है बड़ा बवाल

Edited By vinod kumar, Updated: 22 May, 2021 05:55 PM

asif murder case there may be a big ruckus about police action

नूंह के खेड़ा खलीलपुर में हुए आसिफ मर्डर मामले के बाद पुलिस की कार्यवाही को लेकर इलाके के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिख रहा है। जिसे लेकर पलवल, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद व रेवाड़ी जिला के मौजिज लोगों की एक बैठक सोहना के दमदमा गांव की झील पर...

सोहना (सतीश कुमार): नूंह के खेड़ा खलीलपुर में हुए आसिफ मर्डर मामले के बाद पुलिस की कार्यवाही को लेकर इलाके के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिख रहा है। जिसे लेकर पलवल, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद व रेवाड़ी जिला के मौजिज लोगों की एक बैठक सोहना के दमदमा गांव की झील पर आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, मौजूदा विधायक कंवर संजय सिंह, जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तंवर के अलावा काफी गांवो के सरपंच व मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया।

 PunjabKesari, haryana

यह बैठक करीब 6 घंटे तक चली, जिसमे सभी मौजिज लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की समाप्ति के बाद जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तंवर ने कहा पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। वहीं गांव में घरों के अंदर जाकर कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा तोड़ फोड़ की जा रही है, समान को उठा कर लाया जा रहा है जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर रविवार को सोहना में एक बड़ी महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है। 

PunjabKesari, haryana

वहीं सोहना विधायक कंवर संजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सभी को न्याय मिलता है, इसलिए प्रदेश मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इस मामले के बारे में अवगत कराया जाएगा। उधर, गुर्जर समाज के स्थानीय नेता सतबीर पहलवान ने बताया कि पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को मामले में फंसाया जा रहा है, इस अत्याचार को समाज के लोग बिल्कुल भी सहन नही करेंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!