Edited By Isha, Updated: 25 May, 2025 04:50 PM

आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में एक ओर युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रतिया के गुरुसर निवासी जसबीर सिंह उर्फ शीरा के रूप में हुई है। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
रतिया : आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में एक ओर युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रतिया के गुरुसर निवासी जसबीर सिंह उर्फ शीरा के रूप में हुई है। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
आर्थिक शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने इस बारे में 16 अप्रैल को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव सहनाल के ही डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम से शीशपाल फ्रंटलाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज प्रा. लि. के नाम से कंपनी बना रखी है। वह एक महीने में लोगों को दोगुना रुपये करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर लोगों के पैसे लगवा रहा है। इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड डॉ. सुखदेव सिंह सहित पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद पुलिस की टीम लाखों रुपये की संपत्ति बरामद कर चुकी है।
पुलिस को शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने 5 मई को आरोपित बलिन्दर कुमार उर्फ बिन्नू व जसवंत सिंह उर्फ शीरा को गिरफ्तार किया और उसके बाद आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने मुख्य मास्टरमाइंड डॉ. सुखदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने यह कंपनी लोगों को पैसे दोगुने का लालच देकर फ्राड किया है।