Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Aug, 2025 09:43 PM

टोहाना के एक टाइल एंड सेनेटरी स्टोर से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। स्टोर के मालिक शोभित जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में दुकान का मुनीम समीम अंसारी, उसका भाई शबीब अंसारी और पड़ोसी शिवम मुख्य आरोपी हैं।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में वर्धमान टाइल एंड सेनेटरी स्टोर से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। स्टोर के मालिक शोभित जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में दुकान का मुनीम समीम अंसारी, उसका भाई शबीब अंसारी और पड़ोसी शिवम मुख्य आरोपी हैं।
शोभित जैन बताया कि इन तीनों ने मिलकर पिछले एक साल में दुकान और गोदाम से लगभग 70 लाख रुपए का सामान चोरी की है। चोरी का सामान रतिया रोड स्थित मैसर्स सिंगला सेनेटरी स्टोर के मालिक पंकज सिंगला और गौरव सिंगला को बेचा जाता था। 5 मई को जब उसने गोदाम के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो चोरी का पता चला। इस दौरान गोदाम के कैमरे बंद मिले। इसके बाद पास के गोदाम के कैमरों में आरोपी माल चोरी करते हुए दिखाई दिए।
स्टोर पर लंबे समय से काम कर रहा था आरोपी
शोभित जैन बताया कि मुख्य आरोपी समीम अंसारी ढाई साल से दुकान में काम कर रहा था। वह अकाउंट, स्टॉक और माल की आवाजाही का काम देखता था। चोरी किए गए सामान में सेनेटरी का सामान, पाइप, जेगुआर ट्रंटिया, टॉयलेट शीट, वाटर टैंक, स्टील टैंक, कंसिलड टैंक और फिटिंग का सामान शामिल है। आज शहर के सैकड़ों व्यापारी थाना परिसर में एकत्रित हुए और थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं थाना प्रभारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)