भूपेंद्र हुड्डा ने इनेलो बसपा के गठबंधन पर कसा तंज

Edited By Deepak Paul, Updated: 06 Feb, 2019 12:04 PM

after the hearing in the ajl case hooda on the coalition of inld s bsp

इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी तंज कसा है। आज AJL मामले को लेकर पेशी पर पहुंचे हुड्डा ने कोर्ट से बाहर आकर इनेलो गठबंधन पर निशाना साधा।

पंचकूला(उमंग): इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी तंज कसा है। आज AJL मामले को लेकर पेशी पर पहुंचे हुड्डा ने कोर्ट से बाहर आकर इनेलो गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैनें तो बीएसपी और इनेलो के गठबंधन को लेकर पहले ही कह दिया था कि ये गठबंधन ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन का क्या हश्र हुआ वे सबके सामने है। 

जानकारी के अनुसार आज AJL प्लॉट आवंटन मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मोती लाल वोहरा पेश हुए। वहीं आज बचाव पक्ष ने दस्तावेजों की मांग की है। जिसके चलते कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च तय की है।  

यह है पूरा मामला
24 अगस्त 1982 को पंचकूला सेक्टर-6 में 3360 वर्गमीटर का प्लॉट नंबर सी -17 तब के सीएम चौधरी भजनलाल ने अलॉट कराया। कंपनी को इस पर 6 माह में निर्माण शुरू करके दो साल में काम पूरा करना था। लेकिन, कंपनी 10 साल में भी ऐसा नहीं कर पाई। 30 अक्टूबर 1992 को हुडा ने अलॉटमेंट कैंसिल करके प्लॉट को रिज्यूम कर लिया।

26 जुलाई 1995 को मुख्य प्रशासक हुडा ने एस्टेट ऑफिसर के आदेश के खिलाफ कंपनी की अपील खारिज कर दी। 14 मार्च 1998 को कंपनी की ओर से आबिद हुसैन ने चेयरमैन हुडा को प्लॉट का अलॉटमेंट बहाली के लिए अपील की। 14 मई 2005 को चेयरमैन हुडा ने अफसरों को एजेएल कंपनी के प्लॉट अलॉटमेंट की बहाली की संभावनाएं तलाशने को कहा। लेकिन, कानून विभाग ने अलॉटमेंट बहाली के लिए साफ तौर पर इनकार कर दिया।

18 अगस्त 1995 को फ्रेश अलॉटमेंट के लिए आवेदन मांगे गए। इसमें एजेएल कंपनी को भी आवेदन करने की छूट दी गई। 28 अगस्त 2005 को हुड्डा ने एजेएल को ही 1982 की मूल दर पर प्लॉट अलॉट करने की फाइल पर साइन कर लिए। 

साथ ही कंपनी को 6 माह में निर्माण शुरू करके 1 साल में काम पूरा करने को भी कहा गया। सीए हुडा ने भी पुरानी रेट पर प्लॉट अलॉट करने के आदेश दिए।
 
एसोसिएटड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अखबार नेशनल हेराल्ड के लिए पंचकूला में नियमों के खिलाफ जमीन आवंटन का आरोप है। इस मामले में सतर्कता विभाग ने मई 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर केस दर्ज किया गया है। यह मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की शिकायत पर दर्ज हुआ है। चूंकि मुख्यमंत्री हुडा के पदेन अध्यक्ष होते हैं। यह गड़बड़ी हुड्डा के कार्यकाल में हुई, इसलिए उनके खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा) को करीब 62 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाए जाने का आरोप है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!