Edited By Isha, Updated: 09 Feb, 2025 06:17 PM
![a man posing as a gangster raped a woman for 5 days](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_21_424866466rape-ll.jpg)
दादरी जिला के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने झज्जर जिला निवासी दो लोगों पर घर में बंधक बनाकर न्यूड
चरखी दादरी(पनीत): दादरी जिला के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने झज्जर जिला निवासी दो लोगों पर घर में बंधक बनाकर न्यूड विडियो बनाने व उसके पति व बच्चों को उठाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। महिला थाना पुलिस ने झज्जर जिला निवासी दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि झज्जर जिला निवासी एक व्यक्ति उसको चरखी दादरी जिले के गांव से बहला-फुसलाकर कर अपने घर ले गया। जहां 4-5 दिन अपने घर पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपी द्वारा गैंगस्टर बताकर उसकी न्यूड वीडियो बनाते हुए पीटा गया। उसने मना करने पर उसे डराया-धमकाया और उसके पति व बच्चों को उठाने व उन्हें मारने की धमकी दी।
बार-बार हाथ जोड़कर उसे छोड़ने को कहा लेकिन उसने उसकी एक ना सुनी। उसने महिला पुलिस थाना में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।