हांसी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 3 लोगों की जान, कई लोग घायल...मची अफरा-तफरी

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Aug, 2024 08:17 AM

3 people lost their lives in two separate road accidents in hansi

हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। जहां हांसी में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। पहला हादसा मुंढ़ाल फ्लाइओवर पर हुआ जहां पलवल-धौलपुर से गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ने आगे चल रही पिकअप गाड़ी को मुंढ़ाल फ्लाइओवर पर...

हांसी (संदीप सैनी) : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। जहां हांसी में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। पहला हादसा मुंढ़ाल फ्लाइओवर पर हुआ जहां पलवल-धौलपुर से गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ने आगे चल रही पिकअप गाड़ी को मुंढ़ाल फ्लाइओवर पर टक्कर मार दी।

PunjabKesari

टक्कर के बाद श्रद्धालुओं से भारी पिकअप गाड़ी पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पिकअप में सवार महिला व लड़की की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और 4 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल हांसी, हिसार, भिवानी और महम ले जाया गया। घायलों में से दो की मौत हो गई, जिसमें बसई- धौलपुर निवासी 16 वर्षीय घ्याल काजल को हांसी के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरी घायल आगरा निवासी गुड्डी को भिवानी सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मुंढ़ाल पुलिस चौकी ने पिकअप में सवार घायल नीरज के बयान पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

PunjabKesari

दूसरा हादसा सोरखी-मुंढाल के बीच हुआ जहां यूपी के संभल जिले के गांव असलतपुर जराई चन्दौसी गांव से गोगामेड़ी जा रही श्रद्धालुओं की पिकअप टायर फटने से रोड के बीच में पलट गई। हादसे में संभल जिले के गांव असलतपुर जराई चन्दौसी के 11 श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें से एक की मौत हो गई, जबकि 10 घायलों को हांसी के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जिनका इलाज चल रहा है। यूपी के संभल जिले के गांव असलतपुर जराई चन्दौसी निवासी करीब 15 लोग अपने गांव से शनिवार रात 10 बजे गोगामेडी दर्शन के लिए निकले थे। जिसके बाद रविवार दोपहर बाद जब पिकअप गाड़ी मुंढाल-सोरखी के बीच पहुंची तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया। तेज गति के चलते गाड़ी पलटे खाकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। इसके चलते पिकअप में सवार 11 श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि 35 साल के राकेश की मौत हो गई। मृतक राकेश फर्नीचर का काम करता था और उसके दो बच्चे हैं।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!