शादी के 2 महीने बाद दुल्हन कैश और जेवर लेकर फरार, पति-सास को नशीला पदार्थ देकर सुला गई

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 May, 2025 07:19 PM

2 months after marriage the bride absconded with cash and jewellery

जाखल क्षेत्र के गांव चूहड़पुर में एक विवाहिता अपने पति गुरप्यार व सास निर्मला कौर को नशीला पदार्थ देकर फरार हो गई। महिला सुबह के करीब 3 बजे घर से ज्वैलरी लेकर अन्य 2 युवकों के साथ फरार हो गई।

टोहाना (सुशील सिंगला) : जाखल क्षेत्र के गांव चूहड़पुर में एक विवाहिता अपने पति गुरप्यार व सास निर्मला कौर को नशीला पदार्थ देकर फरार हो गई। महिला सुबह के करीब 3 बजे घर से ज्वैलरी लेकर अन्य 2 युवकों के साथ फरार हो गई। घर का गेट फांदकर फरार होने की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी अनुसार रूपिंदर कौर घर से जाते समय अपने घर से 2 बैग भरकर कपड़े भी ले गई है। परिजनों ने जब सीसीटीवी देखा तो पाया कि उक्त महिला रूपिंदर कौर के साथ 2 युवक भी वारदात में शामिल हैं। परिजनों के अनुसार महिला घर से जाते समय 4 तोले सोने के जेवरात व 2 लाख की नगदी भी साथ लेकर गई है।

सुबह बाहर नहीं आए तो पड़ोसियों को हुआ शक

पीड़ित परिवार ने बताया कि महिला रतिया खण्ड के गांव महमूद की निवासी है जिसकी 2 माह पहले जाखल खण्ड के गांव चुहुड़पुर गांव में गुरप्यार से शादी हुई थी। महिला का पति गुरप्यार गांव में ही नाई की दुकान करता है। उसका पिता व छोटा भाई मोहाली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। घटना के बाद जब सुबह परिवार के लोग घर आए बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पंचायत को दी। मौके पर पहुंचे पंचायत के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी जिसके बाद आसपास के लोगो की मदद से पति व सास को जाखल के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari

नशीली दवा खिलाई गई है- चिकित्सक

जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य में कार्यरत डॉक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि वीरवार सुबह 2 लोगों को हॉस्पिटल में लाया गया जो बेहोशी के हालात में थे। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है इन्हें कोई नशीली दवा या कोई नशा सामग्री खिलाई हुई है। इनके खून के सैंपल ले कर लैब के जांच हेतु भेजा गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!