Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 25 Aug, 2024 08:45 PM
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थि एवं बादशाहपुर से भाजपा के भावी उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह के समर्थन में सैकड़ों युवाओं ने एकजुट होकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एकजुटता रैली का आयोजन किया।
गुड़गांव, ब्यूरो: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थि एवं बादशाहपुर से भाजपा के भावी उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह के समर्थन में सैकड़ों युवाओं ने एकजुट होकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एकजुटता रैली का आयोजन किया। बतादेंकि राव अभय सिंह की टीम लगातार डोर टू डोर अभियान चलाकार ग्रामीणों क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत करने के कार्य में जुटे हैं।
आज करीब 30 गांवों में डोर टू डोर कार्यक्रम पूरा होने पर सभी गांवों के सैकड़ों युवा उनके कार्यालय पर पहुंचे और अपनी एकजुटता दिखाने के लिए बाइक रैली निकाली। इस मौके पर मौजूद विभिन्न गांवों की सरदारी ने कहा कि राव अभय सिंह बड़े ही नेक इंसान हैं। वर्ष 2009 से लगातार वे चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हर बार वे टिकट से दूर रह जाते हैं। सभी ग्रामीण और युवा अब अपनी एकजुटता दिखाकर संगठन को यह बता देना चाहते हैं कि अगर इस बार पार्टी राव अभय सिंह को उम्मीदवार बनाती है तो बादशाहपुर क्षेत्र की सभी 36 बिरादरी एकजुट होकर उनका साथ देगी।