Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 22 Apr, 2025 08:46 PM

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को न सिर्फ़ डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक मामलों में जागरूक करना था,
गुड़गांव, ब्यूरो : देश के युवाओं को जागरूक, जिम्मेदार और तैयार नागरिक बनाने की दिशा में एक अनोखी पहल के तहत "Trinetra Bharat: The Dialogue of Vigilant Minds" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवजीवन समूह और एनएसएस आईआईटी दिल्ली के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को न सिर्फ़ डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक मामलों में जागरूक करना था, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना भी था।
मुख्य अतिथि ने युवाओं को दिया प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "एआई, वित्त, साइबर सुरक्षा और कानून जैसे विषय आज के समय में बहुत ज़रूरी हैं। आप केवल प्रोफेशनल नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माता हैं। हमें फॉलोअर्स नहीं, लीडर्स चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय और विशेषज्ञों की भागीदारी
कार्यक्रम में विदेश मामलों के विशेषज्ञ डॉ. विजय चौथाईवाले और भारत में मोंटेनेग्रो की मानद कौंसल डॉ. जेनिस दरबारी ने भी भाग लिया, जिससे संवाद को एक वैश्विक दृष्टिकोण मिला। इस पहल की परिकल्पना नवजीवन हेल्थ सर्विसेज की सीईओ डॉ. मोनिका बी. सूद ने की थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद युवाओं को मानसिक, डिजिटल, वित्तीय और कानूनी रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एक आंदोलन है – जो युवाओं को सजग नागरिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"