उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के पहले सीजन के आगाज की घोषणा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 22 Jun, 2024 01:33 PM

up announcement of the first season of kabaddi league

नोएडा इंडोर स्टेडियम में 11 से 25 जुलाई तक चलेगी उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग

गुड़गांव, ब्यूरो : देश के सबसे पुराने देसी और लोकप्रिय खेलों में शामिल कबड्डी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। यही कारण है कि पहले गांवों और कस्बों में खेला जाने वाला यह खेल अब एक बड़े आयोजन का रूप लेने लगा है। आने वाली 11 जुलाई को यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के पहले सीजन का आयोजन किया जा रहा है, जो 25 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में चलेगा। इस आयोजन की घोषणा यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन और एकेएफआई के संयुक्त सचिव और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह द्वारा हाल ही में की गई।

 

यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि " हमारा उद्देश्य कबड्डी को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसलिए हम इस लीग को लेकर बेहद रोमांचित हैं।" यूपीकेएल मेगा नीलामी 10 जून 2024 को नोएडा के सरोवर होटल में की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस कबड्डी लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें यमुना योद्धा, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, अयोध्या वॉरियर्स और गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर शामिल हैं। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य क्षेत्रों से कुल 120 प्रतिभागी शामिल होंगे।

 

 

जितने बड़े स्तर पर इस लीग का आयोजन किया जा रहा है, उससे इस खेल के प्रशंसकों में बढ़ोतरी होने और युवाओं में कबड्डी के प्रति भरपूर जोश पैदा होने की पूरी उम्मीद है। इस घोषणा के अवसर पर यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर राहुल चौधरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता कबड्डी खिलाड़ियों के लिए पेशेवर स्तर पर प्रदर्शन और अनुभव हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

 

 

 कबड्डी लीग के आयोजन के साथ-साथ ही "यूपीकेएल ट्रॉफी टूर 2024" की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है, जिसके तहत 20-25 दिनों की अवधि में ट्रॉफी को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा और नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक प्रमुख शहरों जैसे में प्रदर्शित किया जाएगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!