खेल मंत्री ने गुरुग्राम में ग्लोबल इंडिया प्रवासी कबड्डी लीग का किया शुभारंभ

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 19 Apr, 2025 07:04 PM

sports minister launches kabaddi league in gurugram

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के शहर के  सेक्टर-51 स्थित कैंपस में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग का बतौर मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने विधिवत शुभारंभ किया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के शहर के  सेक्टर-51 स्थित कैंपस में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग का बतौर मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर जीयू के कुलपति प्रो. एसके तोमर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस अवसर पर अपने संबोधन में खेल मंत्री ने गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा खेल भूमि है।

 

यहां से खिलाड़ियों ने देश विदेश में खेल क्षेत्र में परचम लहराया है। खिलाड़ियों को खेलों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को ही देश को आगे लेकर जाना है। इसलिए उनका ऊर्जावान और साहसी होना जरुरी है। कुलपति प्रो. एस के तोमर और रजिस्ट्रार राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जीआई-पीकेएल अपनी तरह की पहली पहल है, जहां महिला एथलीट एशिया, यूरोप और अफ्रीका के वैश्विक प्रतिनिधित्व के साथ एक फ्रेंचाइजी आधारित लीग में पुरुष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।

 

13 दिनों तक यह कबड्डी लीग चलेगी। पहले दिन पुरुष वर्ग के मैच हुए। जीयू के प्रवक्ता कपिल बंसल ने बताया कि पुरुष टीमों में मराठी वल्चर्स, भोजपुरी लेपर्ड्स, तेलुगु पैंथर्स, तमिल लायंस, पंजाबी टाइगर्स और हरियाणवी शार्क्स शामिल रहीं। महिलाओं के मैच 19 अप्रैल को शुरू होंगे। जिसमें मराठी फाल्कन्स का पहला मुकाबला तेलुगु चीता से होगा। महिला टीमों में मराठी फाल्कन्स, भोजपुरी तेंदुआ, तेलुगु चीता, तमिल शेरनी, पंजाबी बाघिन और हरियाणवी ईगल्स शामिल हैं। प्रत्येक दिन तीन हाई-वोल्टेज मैच होंगे। 28 अप्रैल को पुरुषों का सेमीफाइनल और 29 अप्रैल को महिलाओं का सेमीफाइनल होगा। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ग्रैंड फिनाले 30 अप्रैल को होगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!