पार्किंग एरीया में दुकानें, 40 को नोटिस

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 03 May, 2025 07:39 PM

shops in parking area notice to 40

नगर नियोजन विभाग की एनफोर्समेंट विंग ने सुशांत लोक-1 के सी-ब्लॉक स्थित व्यापार केंद्र मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 40 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

गुड़गांव ब्यूरो : नगर नियोजन विभाग की एनफोर्समेंट विंग ने सुशांत लोक-1 के सी-ब्लॉक स्थित व्यापार केंद्र मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 40 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस उन दुकानों को दिए गए है जो पार्किग एरीया में दुकाने संचालित कर रहे थे।

 

 

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (एनफोर्समेंट) कार्यालय की ओर से जारी इन नोटिसों में सात दिन के भीतर संतोषजनक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय में जवाब न मिलने या अस्वीकार्य पाए जाने की स्थिति में संबंधित दुकानों को सील किया जाएगा।

 

 

मार्केट क्षेत्र में कॉमन एरिया व कॉरिडोर में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान फैलाकर, टेबल लगाकर बिक्री करने व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा करने से आम लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई बार मार्केट में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमण करने वाली दुकानों की सूची तैयार की थी, जिसके आधार पर अब नोटिस जारी किए गए हैं।

 

 

पार्किग एरीया में दुकानें

पार्किंग एरिया में भी अलवर स्वीट्स, अन्य स्वीट्स, बंसी वाला सहित कई दुकानों ने स्टॉल लगाकर जगह घेर रखी है। स्थानीय निवासियों और मार्केट में आने वाले ग्राहकों की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर विभाग को शिकायतें सौंपी जाती रही हैं। विभाग द्वारा पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ समय बाद फिर से अतिक्रमण शुरू हो जाता है।

 

 

वर्जन-

'' विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह अंतिम चेतावनी है। यदि निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो अगली कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना के की जाएगी और इसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे। अमित मधोलिया, डीटीपीई, गुडगांव

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!