पार्क ग्रेसियन हॉस्पिटल मोहाली में शुरू हुआ रोबोटिक आर्थोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 25 Jan, 2025 08:36 PM

robotic arthroplasty center started in park gracian hospital

ऑर्थोपेडिक केयर को बेहतर करने के उद्देश्य से पार्क ग्रेसियन अस्पताल ने अपने एडवांस रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की है.

गुड़गांव ब्यूरो : ऑर्थोपेडिक केयर को बेहतर करने के उद्देश्य से पार्क ग्रेसियन अस्पताल ने अपने एडवांस रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की है. यह सेंटर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में क्रांति लाने के लिए डेडिकेटेड है, जो मरीजों को वर्ल्ड क्लास विशेषज्ञता के साथ नई तकनीक का इस्तेमाल कर इलाज मुहैया कराता है.

 

इस परिवर्तनकारी पहल का नेतृत्व डॉक्टर भानु प्रताप सिंह सलूजा कर रहे हैं. डॉक्टर सलूजा वर्ल्ड लेवल पर पहचान रखते हैं, वो एक फेमस ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में उनका नाम काफी आगे लिया जाता है. डॉक्टर सलूजा की विशेषज्ञता और मरीजों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें इस क्षेत्र में स्थापित किया है. उनके यहां होने से यह सेंटर अत्याधुनिक ऑर्थोपेडिक सॉल्यूशन चाहने वाले मरीजों के लिए आशा की किरण बन गया है.

 

रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर रोबोटिक तकनीक से जुड़ी लेटेस्ट प्रगति से लैस है जिसमें 3D विज़ुअलाइज़ेशन और संवर्धित वास्तविकता शामिल है, जिससे सर्जरी में सटीकता आती है. मरीज की सर्जरी कम समय में होती है, रिकवरी तेजी से होती है, कम से कम निशान आते हैं, अस्पताल में कम वक्त रहना पड़ता है और जल्दी ठीक होने की उम्मीद रहती है.

 

इस रोबोटिक सेंटर के फायदों के बारे में बताते हुए डॉक्टर भानु प्रताप सिंह सलूजा ने कहा, ''यहां सर्जरी की बात नहीं है, बल्कि हमारा मकसद जीवन बदलना है. एडवांस रोबोटिक तकनीक के साथ, हम पहले से कहीं ज़्यादा तेज़, सुरक्षित और अधिक प्रभावी तरीके से जॉइंट रिप्लेसमेंट कर रहे हैं. यह सेंटर सर्जरी के क्षेत्र में क्रांतिकारी है. सर्जरी सिर्फ़ 10-12 मिनट में पूरी हो जाती है, जो बेजोड़ गति और दक्षता प्रदान करती है. स्टिच फ्री, कम से कम निशान और कैथेटर-फ्री रिकवरी होती है. तेज़ी से रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने से 4 घंटे के भीतर चलना और सिर्फ़ 2 दिनों में मरीज पूरी तरह से स्वतंत्र फील करता है. पार्क ग्रेसियन अस्पताल में कुछ ही घंटों में मरीज़ पहले जैसा फील करने लगते हैं, चलने लग जाते हैं और कुछ ही दिनों उनका दर्द खत्म हो जाता है. एडवांस 3डी संवर्धित वास्तविकता (एआर) और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से चलाए जाने वाला यह सेंटर अद्वितीय परिशुद्धता प्रदान करता है और बेहतर मेडिकल केयर के मामले में एक नया मानक स्थापित करता है.''

 

पार्क ग्रेसियन अस्पताल में रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑर्थोपेडिक देखभाल के लिए अत्याधुनिक दृष्टिकोण पेश करता है, जो रोबोटिक हिप और घुटने के रिप्लेसमेंट, जटिल संशोधन सर्जरी, स्पोर्ट्स इंजरी, ऑर्थ्रोस्कोपी और कंधे, कोहनी और टखने के जॉइंट रिप्लेसमेंट के साथ-साथ ऑर्थोपेडिक और ट्रॉमा देखभाल में विशेषज्ञता रखता है. यह अत्याधुनिक सुविधा विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता को उजागर करती है, जो मिनिमली इनवेसिव रोबोटिक तकनीक प्रदान करती है. इससे अस्पताल में कम समय तक रहने, कम दर्द, तेजी से ठीक होने और बेजोड़ सटीकता और देखभाल सुनिश्चित होती है. 20 साल से ज्यादा के अनुभव और 25,000 से अधिक सफल जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के शानदार रिकॉर्ड के साथ डॉक्टर सलूजा की विशेषज्ञता बेजोड़ है. डॉक्टर सलूजा की योग्यता में एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थो) और जर्मनी, यूके, स्कॉटलैंड व ऑस्ट्रेलिया से जॉइंट रिप्लेसमेंट में फेलोशिप शामिल हैं. रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी में वो अग्रणी माने जाते हैं. डॉक्टर सलूजी की टेक्निक से मरीजों को बेस्ट रिजल्ट मिलता है. उनकी क्रांतिकारी ROBO SUITE तकनीक - जिसमें ROBO 3D, ROBO Eye और ROBO Arm शामिल हैं- अद्वितीय परिशुद्धता, गति और बेहतर रिजल्ट के साथ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी को अंजाम देती है.

 

पार्क ग्रेसियन अस्पताल ने मोहाली में वैश्विक इनोवेशन को लाते हुए खुद को एडवांस सर्जिकल तकनीकों में अग्रणी के रूप में स्थापित किया है. रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर का शुभारंभ करुणा के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के अपने मिशन का एक प्रमाण है. क्रांति का हिस्सा बनें- आज जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के भविष्य में कदम रखें!

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!