टाटा स्टील चेस इंडिया के छठे संस्करण में फिर नजर आएंगे मैग्नस कार्लसन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Oct, 2024 06:41 PM

magnus carlsen at the 6th edition of tata steel chess india

दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी और नार्वे के चेस ग्रैंड मास्टर मैग्नस कार्लसन टाटा स्टील चेस इंडिया के छठे संस्करण में शतरंज की बिसात पर दांव चलते नजर आएंगे।

गुड़गांव, (ब्यूरो): दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी और नार्वे के चेस ग्रैंड मास्टर मैग्नस कार्लसन टाटा स्टील चेस इंडिया के छठे संस्करण में शतरंज की बिसात पर दांव चलते नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता में कार्लसन दूसरी बार हिस्सा लेने जा रहे हैं। इससे पहले 2019 में उन्होंने हिस्सा लिया था और इसके विजेता रहे थे। इस साल अलीपुर, कोलकाता के अत्याधुनिक धन धान्य ऑडिटोरियम में 13 से 17 नवंबर, 2024 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 

बुडापेस्ट, हंगरी में चेस ओलंपियाड 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय शतरंज के शीर्ष खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। टाटा स्टील चेस इंडिया के छठे संस्करण में दुनिया के अन्य शीर्ष वरीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। पहले के संस्करणों की तरह इस बार भी रैपिड और ब्लिट्ज दोनों फॉर्मेट के साथ ओपन एवं वीमेन कैटेगरी में प्रतियोगिता होगी और दोनों ही श्रेणियों में इनाम की राशि बराबर होगी। विश्वनाथन आनंद एंबेसडर के रूप में इस टूर्नामेंट से जुड़े रहेंगे। 

 

 

इस साल ओपन कैटेगरी में मैग्नस कार्लसन, नोडिरबेक एबडसत्तारोव, वीसली सो, विंसेंट केमर, डानिल डुबोव, अर्जुन एरिगेसी, आर प्रग्नानंद, विदित गुजराती, निहाल सरीन और एसएल नारायणन हिस्सा लेंगे। वहीं वीमेन कैटेगरी यानी महिला श्रेणी में अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना, कैटरीना लैग्नो, एलेक्जेंड्रा कोस्टेनिउक, नाना जाग्निज, वैलेंटिना गुनिना, कोनेरु हंपी, वैशाली आर, हरिका ड्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल भाग लेंगी।

 

टाटा स्टील चेस इंडिया के एंबेसडर विश्वनाथन आनंद ने कहा, ‘टाटा स्टील चेस इंडिया भारत में एक उल्लेखनीय प्रतियोगिता बनकर सामने आई है। इस साल मैग्नस कार्लसन के साथ-साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं। मैं विशेषरूप से महिला श्रेणी को लेकर उत्साहित हूं, जहां भारतीय शतरंज की श्रेष्ठ प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। यह साल भारतीय शतरंज के लिए शानदार रहा है और यह आयोजन भी ऐसा ही शानदार मौका बनने वाला है।’

 

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट–कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने कहा ‘समाज के साथ प्रेरक एवं सार्थक संबंधों को आगे बढ़ाने के टाटा स्टील के लक्ष्य में खेलों ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनकी सफलता का उत्सव मनाने की हमारी परंपरा हमारे संगठन में भी दिखाई देती है। टाटा स्टील चेस इंडिया के छठे संस्करण की मेजबानी को लेकर हम उत्साहित हैं, जिसमें दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन की वापसी होने जा रही है। चेस ओलंपियाड 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय पुरुष एवं महिला टीमों के सदस्य भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हम इस आयोजन के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत हैं और साल दर साल इसे मिलने वाली प्रतिक्रिया से हमारा उत्साह बढ़ा है।’

 

गेमप्लान के डायरेक्टर जीत बैनर्जी ने कहा ‘आज टाटा स्टील चेस इंडिया को विश्वस्तरीय चेस टूर्नामेंट के रूप में जाना जाता है। विगत वर्षों में टाटा स्टील की तरफ से लगातार समर्थन के लिए हम आभारी हैं। बढ़ते कद और शतरंज की दुनिया में इस आयोजन की बढ़ती लोकप्रियता के साथ टाटा स्टील चेस इंडिया के छठे संस्करण में मैग्नस कार्लसन और अन्य शीर्ष वरीय खिलाड़ियों के साथ महिला एवं पुरुष दोनों श्रेणियों में शीर्ष सितारा खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं।’

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!