Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Aug, 2024 07:47 PM
हरिद्वार से चलकर तावडू पहुंचने वाली 30वीं महाकावड़ ने गुरुवार को सोहना क्षेत्र में प्रवेश किया। अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची कांवड़ का पूर्व चेयरमैन एवं सोहना-तावड़ू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे कल्याण सिंह चौहान ने भव्य स्वागत किया।
गुड़गांव, ब्यूरो: हरिद्वार से चलकर तावडू पहुंचने वाली 30वीं महाकावड़ ने गुरुवार को सोहना क्षेत्र में प्रवेश किया। अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची कांवड़ का पूर्व चेयरमैन एवं सोहना-तावड़ू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे कल्याण सिंह चौहान ने भव्य स्वागत किया। भोले बाबा की भक्ति में लीन होकर उन्होंने स्वयं भी कांवड़ खींची। कांवड़ लाने वाले सभी युवाओं को उन्होंने इस नेक व धार्मिक कार्य के लिए बधाई भी दी।
सोहना पहुंची महाकांवड़ का कल्याण सिंह चौहान ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में सोहना व तावडू क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। स्वागत और जलपान के बाद कल्याण सिंह चौहान पैदल ही महाकावड़ के साथ सोहना से तावडू की ओर रवाना हुए। रास्ते में मौजूद हर गांव में महाकावड़ व कल्याण सिंह का स्वागत किया। आपकों बता दें कि पिछले 30 वर्षों से तावडू के युवाओं द्वारा हरिद्वार से गंगाजल महाकावड़ द्वारा लाया जाता है। इस यात्रा में तावडू क्षेत्र के युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। महाकावड़ के आगमन पर पूरे क्षेत्र का माहौल शिवमय हो जाता है।
महाकावड़ के स्वागत के दौरान कल्याण सिंह ने कहा कि युवाओं का धर्म की ओर ध्यान ये साबित करता है कि क्षेत्र का युवा वर्ग पूरी तरह से धर्म व सनातन के मार्ग पर चल रहा है। उन्होंने युवाओं को इस बात कि बधाई दी कि उनकी इस मुहिम से अन्य युवाओं का रूझान भी सनातन की ओर बढेगा। युवा वर्ग समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि बुराइयों से दूर रहकर युवा नेक कार्य करने में जुटे हैं। सोहना-तावडू क्षेत्र के युवाओं ने शिव महाकावड़ लाकर यह साबित करने का काम किया है कि इस क्षेत्र का युवा हिन्दू परपंरा और सनातन को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। महाकावड़ के साथ तावडू तक पैदल चल कल्याण सिंह चौहान ने संदेश दिया कि वे युवाओं की इस मुहिम में उनके साथ हैं। आगे भी उनके द्वारा किये जाने वाले आयोजनों में उनके साथ रहेेंगे।
इस अवसर पर जयवीर नंबरदार लोहसिंघानी, दिनेश टंडन, राकेश चौहान उर्फ मंटू, विक्की राघव घामडोज, बिर्जेश खुंटपुरी, संजय सोहना, राहुल घामड़ोज, उमेश सिंगला, रमेश कश्यप भोगपुर मंडी, अरुण शर्मा, चंद्रपाल ढोरका सहित सोहना-तावडू क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।