Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 18 Jan, 2025 07:57 PM
धोलेरा में चरणबद्ध तरीके से दो सौ करोड़ की परियोजनाएं होंगी विकसित
गुडग़ांव, (ब्यूरो): रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक, आइजी ग्रुप की इकाई आइजी इंफ्रास्पेस (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड ने धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (एसआईआर) के एक्टिवेशन एरिया में आवासीय और वाणिज्यिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए इंफिनिटी इंफ्राकॉन के साथ एक रणनीति जॉइंट वेंचर (संयुक्त उद्यम) की घोषणा की है। इस संयुक्त उद्यम का लक्ष्य धोलेरा के उभरते औद्योगिक और स्मार्ट सिटी हब में उच्च गुणवत्ता वाले इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से रु. 200 करोड की परियोजनाओं को निष्पादित करना है।
आइजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ललित परिहार ने कहा कि धोलेरा एसआईआर सिर्फ़ एक स्मार्ट शहर नहीं है। यह भारत के भविष्य के विकास की ब्लूप्रिन्ट है। यह संयुक्त उद्यम धोलेरा को एक संपन्न आवासीय और वाणिज्यिक केंद्र बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रियल एस्टेट विकास में हमारी विशेषज्ञता और इन्फिनिटी इंफ्राकॉन की रणनीतिक भूमि साझेदारी का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य ऐसी परियोजनाएँ प्रदान करना है जो स्मार्ट शहर और औद्योगिक पावरहाउस के रूप में क्षेत्र के दृष्टिकोण के अनुरूप हो।
ऋतुराजसिंह चुडास्मा, पार्टनर, इंफिनिटी इंफ्राकॉन ने बताया कि हम इस परिवर्तनकारी परियोजना पर आइजी इंफ्रास्पेस के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। यह परियोजना दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर (डीएमआईसी) के तहत धोलेरा एसआईआर के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट सिटी सुविधाओं पर जोर दिया गया है। धोलेरा के तेजी से औद्योगिकीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस के साथ, हमारा संयुक्त उद्यम प्रीमियम आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है। हम भविष्य में विकास की अपार संभावनाओं को पहचानते हुए धोलेरा में आइजी ग्रुप के साथ और अधिक परियोजनाएं शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।