पुलिस पर फायरिंग व पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 Jan, 2022 02:11 PM

firing and stone pelting on police 4 policemen injured

फरीदाबाद जिले के धौज थाने में लूटपाट के एक मामले में वांछित आरोपी को झिमरावट गांव पकडऩे गई पिनगवां व फरीदाबाद पुलिस के साथ आरोपियों के परिजनों ने अवैध हथियारों के साथ फायरिंग व पत्थरबाजी करके छुड़ा लिया

पुन्हाना ब्यूरो : फरीदाबाद जिले के धौज थाने में लूटपाट के एक मामले में वांछित आरोपी को झिमरावट गांव पकडऩे गई पिनगवां व फरीदाबाद पुलिस के साथ आरोपियों के परिजनों ने अवैध हथियारों के साथ फायरिंग व पत्थरबाजी करके छुड़ा लिया। आरोपियों द्वारा पथराव करने से करीब चार पुलिसकर्मियों को चोटे लगी है, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, हत्या की कोशिश व आम्र्स एक्ट के तहत छह नामजद सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिनगवां थाना प्रभारी तरूण कुमार ने बताया कि पिनगवां थाना एरिया के गांव झिमरावट निवासी खालिद के खिलाफ फरीदाबाद जिले के धौज थाने में करीब छह महीने पहले लूटपाट का मामला दर्ज हुआ था। जिसे पकडऩे के लिए फरीदाबाद पुलिस व पिनगवां पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी और आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

पुलिस ने जब आरोपी को पकडक़र गाड़ी में बैठाया तो आरोपी ने अपने आप को बचाने के लिए शोर मचा दिया।  जिसके बाद आरोपी के परिजन जानू, उमर, कबाल, इसराईल, उमर, अरशद, सहित करीब 10-12 अज्ञात लोग व महिलाएं अपने हाथों में देशी अवैध कट्टा, लाठी, डंडा लेकर आएं और पुलिस ने सीधी फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में हवाई फायरिंग की। आरोपी के परिजन लगातार फायरिंग व पथराव करते हुए आरोपी खालिद को छुड़ाकर ले गए। पथराव के दौरान एचसी विरेनद्र, सीटी सुभाष, एसपीओ निरंजन व सिपाही उदय सिंह को चोटे लगी है। पिनगवां थाना प्रभारी ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस के एसआई मोहम्मद हारून की शिकायत पर छह नामजद जानू, इकबाल, ईसराइल, उमर, अरशद, खालिद सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ 147, 149, 332, 353, 186, 224, 225, 307, 25, 27 अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!