भोंडसी क्षेत्र में गरजा डीटीपी का बुलडोजर, तीन अनाधिकृत कॉलोनियां फिर जमीदोंज

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 23 Apr, 2025 07:56 PM

dtp bulldozer roared in bhondsi area

बुधवार को भोंडसी पुलिस थाना क्षेत्र के अर्न्तगत शहरी/ नियंत्रित क्षेत्र में डीटीपी दस्ते व भारी पुलिस की सहायता से तीन अनाधिकृत कालोनियों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को भोंडसी पुलिस थाना क्षेत्र के अर्न्तगत शहरी/ नियंत्रित क्षेत्र में डीटीपी दस्ते व भारी पुलिस की सहायता से तीन अनाधिकृत कालोनियों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई में 2 निर्माणाधीन संरचना, 230 डीपीसी, 200 बाउंड्री वॉल सहित अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

 

 

पहली कार्रवाई अलीपुर गांव की राजस्व संपदा क्षेत्र के 08 एकड़ में फैली 03 अनाधिकृत कॉलोनी, जिसमें एक निर्माणाधीन संरचना, 07 डीपीसी व पूरे रोडनेटवर्क को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई देखते ही क्षेत्र के लोगों में हडकंप मच गया। दूसरी कार्रवाई घामरोज गांव की राजस्व संपदा में 5 एकड़ में फैली एक अनाधिकृत कॉलोनी, जिसमें 20 डीपीसी, एक निर्माणाधीन संरचना व सम्पूर्ण रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।

 

इसके बाद भी टीम की तोडफोड की कार्रवाई नही रूकी। तीसरी कार्रवाई शेजवास गांव की राजस्व संपदा में 03 अनाधिकृत कॉलोनी जिसमें 30 डीपीसी, 2 निर्माणाधीन संरचना, 200 आरएमटी बाउंड्रीवॉल व सम्पूर्ण इंटरलॉकिंग नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। देर तक चली कार्रवाई में चौथी कार्रवाई भोंडसी गांव की राजस्व संपदा में 03 अनधिकृत कॉलोनी जिसमें 50 डीपीसी, 7 निर्माणाधीन संरचना व पूरे इंटरलॉकिंग रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!