जलवायु विहार के नागरिकों ने किया कैंडल मार्च

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 Apr, 2025 08:05 PM

citizens of jalvayu vihar did a candle march

जलवायु विहार, सेक्टर-30 गुरुग्राम के नागरिकों ने एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया। 22 अप्रैल को पहलगाम, कश्मीर में हिंदू समुदाय के निर्दोष लोगों की क्रूर हत्या के विरोध में निकाला गया,

गुड़गांव, (ब्यूरो): जलवायु विहार, सेक्टर-30 गुरुग्राम के नागरिकों ने एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया। 22 अप्रैल को पहलगाम, कश्मीर में हिंदू समुदाय के निर्दोष लोगों की क्रूर हत्या के विरोध में निकाला गया, यह मार्च जलवायु विहार से शक्ति पीठ मंदिर, साउथ सिटी-1, सेक्टर-41 तक गया। सैकड़ों नागरिकों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और न्याय की मांग उठाई।

 

मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया कि आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता और शांतिपूर्ण संघर्ष कभी कम नहीं होगा। हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील करते हैं। इस आयोजन ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ एकजुटता और मानवता का संदेश भी दिया।

 

भाजपा जिला सचिव निधि कोटिया ने कहा मैं पहलगाम के आतंकी हमले की घोर निंदा करती हूँ और मृतको के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूँ। आतंकियों को शीघ्र ही सजा मिलनी चाहिए। अनु सिन्हा और अनूप शुक्ला ने कहा अब समय आ गया है कि भारत अपने प्रत्येक नागरिक के जीवन को महत्व दे तथा पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, क्योंकि वह आतंकवाद का केंद्र है।

 

 

आतंकवाद की जड़ को ही समाप्त किया जाना चाहिए। हम इसका स्थायी समाधान चाहते हैं। जलवायु विहार प्रेसिडेंट सतीश यादव जी ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अमरनाथ यात्रा से पहले पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते है। कैंडल मार्च में सोसाइटी के अजय प्रसाद,अलका सिन्हा, देशराज यादव, अतुल दहिया, अजय दहिया, अजीत कोटिया, काजल शर्मा, फोगाट और सोसाइटी के बच्चों ने भी भारत माता का जय घोष किया।

 

अलका प्रसाद ने कहा' 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम, कश्मीर में हुआ आतंकवाद का यह नृशंस हमला न केवल निर्दोषों पर, बल्कि हमारी आत्मा पर हमला है। हम इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हैं।   

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!