न.पा. के उप-चेयरमैन की कुर्सी गई

Edited By Updated: 01 Oct, 2015 12:40 AM

article

बुधवार को धारूहेड़ा नगर पालिका के उप-चेयरमैन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 17 में से 13 मतों से मंजूर ...

धारूहेड़ा (सुरेश): बुधवार को धारूहेड़ा नगर पालिका के उप-चेयरमैन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 17 में से 13 मतों से मंजूर कर लिया गया।  4 मत ही पक्ष में डाले गए। निवर्तमान उप-चेयरमैन डी.के. सैनी ने अविश्वास प्रस्ताव पर जिला प्रशासन से गुप्त मतदान की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। तत्पश्चात गुप्त मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई।
 
 दोनों पक्षों की तरफ से गुप्त मतदान प्रक्रिया को लेकर कोई व्यवधान व एतराज उत्पन्न नहीं किया गया। बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर तरह-तरह की अटकलों व चर्चाओं का बोलबाला रहा। आखिर में इस पर विराम लग गया तथा असमंजस की स्थिति का पटाक्षेप हो गया। पिछले एक माह से पक्ष-विपक्ष दोनों ही अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आपस में भिड़े हुए थे। 
 
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कै. अजय सिंह यादव के समर्थक उप-चेयरमैन डी.के. सैनी के खिलाफ तैयार हुए पार्षदों के गुट ने पहले ही दावा किया था कि उनके साथ 12 से अधिक पार्षद हैं। बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में उनका एक और समर्थक  टूटकर विरोधी गुट में जा मिला, जिसके चलते गुप्त मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 13 मत पड़े। यानि सैनी द्वारा की गई गुप्त मतदान की मांग उनके लिए ही हानिकारिक साबित हुई।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह का खेमा अविश्वास प्रस्ताव को गिराने में पुरजोर से लगा हुआ था लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिली। बताया जाता है कि कै. ने भी अपने समर्थक पार्षदों को एकजुट रखने का प्रयास किया था। 
 
चर्चा तो यहां तक चल पड़ी है कि उप-चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर करवाने में पर्दे के पीछे विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास की भूमिका रही है। शांतिपूर्ण तरीके से गुप्त मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के उपरांत निर्वाचन अधिकारी व एस.डी.एम. कै. मनोज ने पत्रकारों को बताया कि उनका मकसद जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार मतदान सम्पन्न करवाना था। उप-चेयरमैन के खिलाफ 17 में से 13 मत डाले जाने से अविश्वास प्रस्ताव मंजूर कर लिए जाने की रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेज दी जाएगी। 
 
इस बीच न.पा. कार्यालय में उपस्थित भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने उप-चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष-विपक्ष में कतई किसी भी प्रकार की भूमिका का निर्वहन नहीं किया है। अपितु वे स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते ही कार्यालय में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया देखने के लिए उपस्थित हुए हैं। कापड़ीवास ने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि जो जनप्रतिनिधि सरकार के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाते हैं, उन कांग्रेसी विचारधारा वाले जनप्रतिनिधियों को बदलने का कार्य हम करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!